कहीं आप तो नहीं खा रहे मिठाई के नाम पर जहर! यूपी के इस शहर में पकड़ा 300 किलो खराब खोया और दूध
Fake Khoya Milk: दिवाली के त्योहार पर लोग मिठाई बांटकर खुशियां मनाते हैं, लेकिन कुछ लोग इसके नाम पर जहर बांट रहे हैं। हर साल नकली खोया और मिलावटी दूध के मामले सामने आते हैं, लेकिन मिलावटखोर बेलगाम रहते हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में एक बड़ी कार्रवाई के दौरान जब अधिकारियों ने एक भट्टी पर रेड की तो होश उड़ गए। यूपी के जालौन में खाद्य विभाग ने भारी मात्रा में खराब खोया और दूध पकड़ा है।
300 किलो खराब सामग्री
खाद्य विभाग ने नदीगांव थाना क्षेत्र के रंजीत का डेरा में ये कार्रवाई की। यहां एक भट्टी से 200 किलो खराब खोया और 100 लीटर दूध पकड़ा। जिसने दिवाली से पहले लोगों के होश फाख्ता कर दिए। अधिकारियों ने खोया और दूध के नमूने को परीक्षण के लिए भी भेजा है।
ये भी पढ़ें: Video: 1.5 मीटर कपड़ा हटाने की इतनी बड़ी सजा? रामगोपाल मिश्रा के भाई ने क्या कहा?
भट्टी में काम रहे लोगों में मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से ये भट्टी चल रही थी। जब अधिकारी वहां पुलिस बल के साथ पहुंचे तो तीन लोग इस जहर को बनाने का काम कर रहे थे। पुलिस के साथ खाद्य विभाग के अधिकारियों को देख भट्टी में काम कर रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इस मौके पर खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. जतिन कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: सांवले रंग का था पति, पत्नी को लोग देते थे ताने; शादी के 4 महीने बाद फंदा लगाकर दे दी जान
तालाब में फेंका गया खराब मावा और दूध
बताया जा रहा है कि नकली खोया और दूध को अधिकारियों ने कार्रवाई के बाद तालाब में फिंकवाया। गौरतलब है कि हाल ही में यूपी की योगी सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान छेड़ा है। सरकार नया कानून लाने की भी बात कह रही है। बहरहाल, इस कार्रवाई के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि न जाने कितने लोगों तक ये खराब मावा अब तक पहुंच गया होगा। कहीं वे भी तो जाने-अनजाने में इसका शिकार नहीं बन गए। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि संभव हो तो दिवाली पर बाजार की मिठाइयों के बजाय घर पर मिठाई तैयार करें क्योंकि डिमांड ज्यादा होने की वजह से मिलावट की आशंका ज्यादा रहती है।
ये भी पढ़ें: नोएडा में 44 साल बाद भी नहीं हुई इन फ्लैटों की रजिस्ट्री! अब सैनिकों को छोड़ना पड़ेगा अपना घर?