whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

खुशखबरी! हरिद्वार तक होगा Ganga Expressway का विस्तार, इन जिलों से गुजरेगा; जान लें रूट

Ganga Expressway Update: यूपी सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार करने को लेकर प्लान तैयार किया है। विस्तार के लिए सर्वे को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी है। इसे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
06:03 PM Jan 23, 2025 IST | Parmod chaudhary
खुशखबरी  हरिद्वार तक होगा ganga expressway का विस्तार  इन जिलों से गुजरेगा  जान लें रूट

Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। गंगा एक्सप्रेसवे को मुजफ्फरनगर के रास्ते हरिद्वार तक विस्तार करने के प्रस्ताव को सर्वेक्षण के लिए मंजूरी मिल गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग में सर्वे को लेकर मंजूरी दी है। प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है। इसी बीच कैबिनेट मीटिंग के दौरान योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही से काशी और चंदौली होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा। यह आगे जाकर सोनभद्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से कनेक्ट करेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:बर्फीले तूफान के भयानक Video; 4 की मौत, एयरपोर्ट बंद, 2000 फ्लाइटें रद्द…जानें अमेरिका में कैसे हालात?

योगी ने कहा कि अगर हरिद्वार को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा तो मुजफ्फरनगर भी इससे कनेक्ट होगा, जिससे यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। परियोजना के बारे में यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार एक्सप्रेसवे को हरिद्वार तक बढ़ाने के लिए सर्वेक्षण करवाएगी। मेरठ से प्रयागराज तक आने वाले गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर भी पूर्वांचल के कई जिलों में सहमति बन गई है, लेकिन हमने इसे हरिद्वार से जोड़ने का अनुरोध किया था। अगर यह हरिद्वार से जुड़ता है तो मुजफ्फरनगर भी इससे जरूर जुड़ेगा, इसलिए मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अपनी मंजूरी दे दी है। हम इसका सर्वे करवाएंगे।

Advertisement

Advertisement

पूर्वांचल के कई जिलों को होगा फायदा

मंत्री ने आगे बताया कि इस कदम से मुजफ्फरनगर की दूसरे जिलों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों के यात्रियों को फायदा होगा। इससे यात्रा में समय भी बचेगा और सफर आरामदायक रहेगा। हरिद्वार, मुजफ्फरनगर की प्रयागराज से सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। इससे पूर्वांचल के कई जिलों को फायदा होगा। अग्रवाल ने मांग को स्वीकार करने के लिए योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें:खतरनाक बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही; 12 की मौत, 20 करोड़ लोगों की जान खतरे में, जानें अमेरिका में कैसे हैं हालात?

वहीं, मीटिंग में यूपी सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे का एमपी बॉर्डर और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का रीवा तक विस्तार करने को लेकर भी ऐलान किया था। प्रयागराज और चित्रकूट के विकास को रफ्तार मिले, सरकार ने इसी उद्देश्य से आदेश जारी किए थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि गंगा एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से जोड़ने से पहले इसे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल भी बनाया जाना है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो