whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ghaziabad News: लोनी में दोहराई ‘दृश्यम’ की कहानी; हत्या के बाद पड़ोसी को 8 फीट गहरे गड्ढे में दफन कर सोया

Ghaziabad Loni Neighbor Murder Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की हत्या करके उसे 8 फीट गहरे गड्ढे में दफन कर दिया है। इतना ही नहीं आरोपी उसकी कब्र पर पलंग बिछाकर आराम से सो भी गया।
09:52 AM Feb 19, 2025 IST | Pooja Mishra
ghaziabad news  लोनी में दोहराई ‘दृश्यम’ की कहानी  हत्या के बाद पड़ोसी को 8 फीट गहरे गड्ढे में दफन कर सोया

शक्ति सिंह

Advertisement

Ghaziabad Loni Neighbor Murder Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लोनी में एक शख्स ने अपने पड़ोसी की हत्या करके उसे 8 फीट गहरे गड्ढे में दफन कर दिया और उसके ऊपर पलंग बिछाकर आराम से सो गया। इस मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।

गली नंबर 4 का मामला

ये मामला गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी के राजीव गार्डन गली नंबर 4 का है। मृतक की पहचान दीपक के रूप में हुई है, वहीं आरोपी की पहचान अंकित पांचाल के तौर पर हुई। दीपक और अंकित दोनों ही पड़ोसी थे। मृतक दीपक मूल रूप से बागपत के दोघट का रहने वाला था। दीपक के साथ उसका परिवार भी रहता था।

Advertisement

अचानक गायब हो गया दीपक

सोमवार से दीपक अचानक गायब हो गया। परिवार ने दीपक की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद परिवार ने पुलिस में दीपक के गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई। दीपक अंकित के घर के पास ही रहता था। जब दीपक का परिवार भी उसकी तलाश कर रहा था। इसी बीच अंकित पांचाल के पिता पप्पू पांचाल ने देखा कि घर में एक जगह काफी मिट्टी पड़ी है और टाइल भी हटी हुई है। जब उन्होंने इस बारे में अंकित से पूछा तो अंकित ने कोई जवाब नहीं दिया और घर से फरार हो गया। इसके बाद अंकित के पिता ने अपने बेटे अर्जुन को इस बारे में बताया। अर्जुन को कुछ गड़बड़ी महसूस हुई तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब उस जगह की खुदाई की तो वहां से लाश बरामद हुई, जो पड़ोस में रहने वाले दीपक की थी। पुलिस के अनुसार लाश को 8 फीट गहरे गड्ढे में दफन किया गया था। इसके साथ ही दीपक के लापता होने का भी सारा राज खुल गया।

Advertisement

साथ में काम करते थे दीपक और अंकित

इस मामले की जांच कर रहे अंकुर विहार एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव पड़ोसी के घर में दबा हुआ है। मौके पर पहुंचकर जांच की गई और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। खुदाई के दौरान शव बरामद हुआ, जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई थी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक दीपक और आरोपी अंकित गुरु-चेले थे। आरोपी अंकित पांचाल मृतक दीपक के साथ पीवीसी पैनल और इंटीरियर का काम करता था। दीपक ने ही अंकित को इंटीरियर का काम सिखाया था।

घर में नहीं लगी भनक

एक बार किसी काम को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई, जिसके बाद दोनों अलग-अलग काम कर रहे थे। इस दौरान पिछले कई दिनों से इनके बीच विवाद चल रहा था, 2-3 बार तो लड़ाई भी हो गई थी। इसी विवाद के चलते अंकित ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने गड्ढा इतनी तेजी से खोदा कि किसी को घर में भनक न लगे। परिवार के मुताबिक, अंकित के कमरे से कुछ आवाज तो आ रही थी, लेकिन इस बात का एहसास नहीं हुआ कि लाश छिपाने के लिए यह सब कर रहा है। हत्या की जानकारी होने पर दीपक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो