whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

खुशखबरी! गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा का बनेगा सीधा रास्ता, एलिवेटेड रोड से खत्म होगा शाहबेरी का जाम

Greater Noida Eevated Road: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक में लगने वाले जाम को कम करने की योजना बनाई है। इसके लिए 4 किलोमीटर एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा।
12:35 PM Jan 20, 2025 IST | Shabnaz
खुशखबरी  गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा का बनेगा सीधा रास्ता  एलिवेटेड रोड से खत्म होगा शाहबेरी का जाम
Photo Credit- Meta AI

Greater Noida Eevated Road: यात्रा को आसान बनाने के लिए देश में कई एक्सप्रेसवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी और गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में रोजाना जाम की समस्या देखने को मिलती है। लेकिन अब जल्द ही इससे छुटकारा मिलने वाला है। क्योंकि सरकार एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी में है। रोड बनाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है।

Advertisement

एलिवेटेड रोड को मंजूरी

सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में फ्लाईओवर की जगह एलिवेटेड रोड बनाने की सिफारिश की गई है। रोड बनाने का प्रस्ताव को अथॉरिटी ने मंजूर कर लिया गया है। इस एलिवेटेड रोड को इटादान राउंडअबाउट और ABES कॉलेज के बीच बनाया जाएगा, जो चार लेन चौड़ा होगा। हालांकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस रोड के डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए एक और रिपोर्ट मांगी है।

ये भी पढ़ें: Mumbai-Pune Expressway क्यों है भारत का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे? पूरा होने में लगे 22 साल

Advertisement

4 किलोमीटर का होगा एलिवेटेड रोड

इस एलिवेटेड रोड के बनने से गाड़ियां सीधे गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाएंगी। इसकी लंबाई लगभग 4 किलोमीटर होगी और चौड़ाई 14 से 16 मीटर की रहेगी। इससे गाजियाबाद के एनएच-9 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक का सफर आसान होगा। हाल के दिनों में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। जिसका मुख्य कारण गाजियाबाद से आने वाली गाड़ियों को बताया जाता है।

Advertisement

एयरपोर्ट के शुरू होने से बढ़ जाएगी भीड़

शाहबेरी गांव में सुबह और शाम के रोज घंटों जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। इसके अलावा गाजियाबाद में रिपब्लिक क्रॉसिंग पर भी हर दिन 10 हजार से अधिक गाड़ियां आती जाती हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब नोएडा एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा तो यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है। जिसको देखते हुए पहले से ही जाम की समस्या से निपटने के लिए इस प्रस्ताव को लाया गया है।

ये भी पढ़ें: देश में बन रहे हैं खास 10 Expressway, जानें किन-किन राज्यों को मिलेगा फायदा?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो