नोएडा में 10वीं मंजिल पर गांजे की खेती, इंग्लिश ग्रेजुएट ने वेब सीरीज से सीखी तस्करी
Greater Noida resident cultivates ‘ganja’ inside flat: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में 10वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट के अंदर गांजे की खेती करने का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात ये है कि खेती के लिए आरोपी ने कमरे में एसी, पेस्टिसाइड और तेज रोशनी के लिए बड़ी-बड़ी लाइटें लगा रखी थीं। पुलिस ने फ्लैट से 2 किलो से अधिक गांजा और गांजे के 80 पौधे बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान राहुल चौधरी के रूप में हुई है। वह इंग्लिश से ग्रेजुएट है और जल्द पैसा कमाने के लालच में इस धंधे में आया था। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि वह डॉर्क वेब के जरिए गांजे के पौधे बेचता था। आरोपी पिछले छह माह से ये इस नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहा था और इसके बीच ऑन लाइन ही मंगाता था, वह अभी तक बड़ी संख्या में गांजे के पौधे बेच चुका है।
हाई क्वालिटी गांजा बरामद
पुलिस के अनुसार ये मामला बीटा-2 पुलिस स्टेशन इलाके की पार्श्वनाथ पैनोरमा में टॉवर 5 के फ्लैट नंबर 1001 का मामला है। गुप्त सूचना मिली थी कि फ्लैट में एक युवक संदिग्ध काम करता है, उसके हावभाव भी ठीक नहीं है। सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम बनाई गई। तकनीकी सर्विलांस का यूज कर साक्ष्य एकत्रित किए गए। पुष्टि होने के बाद फ्लैट पर छापेमारी कर वहां से 2.070 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा फ्लैट से 163.4 ग्राम उच्च श्रेणी की 'ओजी' गांजा भी मिला है।
60000 रुपये में बेचता था एक पौधा
पुलिस के अनुसार आरोपी ऑनलाइन गांजे के पौधे बेचता था, वह एक पौधे के 60000 रुपये तक वसूलता था। उसने कमरे में गांजे की खेती के लिए तापमान को मेंटेन कर रखा था और रोशनी के लिए बड़ी-बड़ी लाइटें लगा रखी थी। पुलिस अब उन लोगों का पता लगा रही है जिन्हें उसने गांजे का पौधा और गांजा बेचा है। एनसीआर और आसपास के राज्यों में उसके संपर्क में कौन लोग शामिल है, इस बात का पता लगाया जा रहा है। उसने वेब सीरीज से इस तरह गांजे की खेती करना सीखा था।