हाउसिंग सोसायटी के 20वें फ्लोर पर फ्लैट में लगी भीषण आग, अंदर फंसा था 'हस्की', फिर लोगों ने किया ये काम
Uttar Pradesh News in Hindi: ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा वेस्ट (greater Noida West) में एक बहुमंजिला इमारत (Housing Society) की 20वीं मंजिल पर फ्लैट में आग लग गई। लेकिन हड़कंप उस वक्त मच गया, जब जानकारी हुई कि फ्लैट में मालिक का पालतू कुत्ता बंद है। हाउसिंग सोसायटी के सुरक्षा कर्मियों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दरवाजा तोड़ कर उसे बचाया।
गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू में हुई घटना
घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हाउसिंग सोसायटी गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू की है। यहां की एक इमारत के 20वीं फ्लोर पर स्थित फ्लैट में किन्हीं कारणों से आग लग गई। आग को देख आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किए गए। पालतू कुत्ता को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया।
फ्लैट में बंद था पालतू कुत्ता हस्की
जानकारी के मुताबिक उसी ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति के घर कुछ सामान देने के लिए डिलीवरी ब्वॉय आया था। उसके लिए दरवाजा खोला तो उन्होंने फ्लैट से धुंआ निकलते हुए देखा। मामले की जानकारी सोसायटी के गार्ड और मेंटेनेंस टीम को दी गई। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। पास में रहने वाले दंपत्ति ने बताया कि फ्लैट में पालतू कुत्ता हस्की बंद है।
फायर ब्रिगेड के आने से पहले बुझा ली आग
मौके पर पहुंचे सोसायटी के गार्डों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर पालतू कुत्ते की जान बचाई।नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि हमें दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली। हम दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे थे, लेकिन जब तक सोसायटी के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।