ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में दूषित पानी पीने से 40 लोग बीमार, उल्टी और पेट दर्द की शिकायतें
Supertech Ecovillage-1 Society: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसाइटी में पिछले एक सप्ताह से लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायतें हो रही हैं। बीते एक सप्ताह में लगभग 40 लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। लोगों ने आरोप लगाया है कि सोसाइटी में लगातार दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। इसकी वजह से ही लोग बीमार हो रहे हैं। सोसाइटी के टावर-J के प्रतिनिधि आलोक रस्तोगी ने बताया कि एक सप्ताह से लोग उल्टी, दर्द और बुखार की शिकायतें कर रहे हैं। लंबे समय से सोसाइटी के टैंक की सफाई नहीं हुई है। इसकी वजह से ही बीमारियां फैल रही हैं। 2-3 परिवार ऐसे हैं, जिनके बच्चों या अन्य परिजनों की हालत अधिक खराब हो गई थी।
यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में दुर्लभ मामला… मां के पेट में पल रहे शिशु में मिला भ्रूण; डॉक्टरों ने बताई ये वजह
शनिवार को टावर प्रतिनिधियों ने मेंटेनेंस प्रबंधन के साथ मीटिंग भी की है, जिसमें टैंकों की सफाई की डिमांड की गई है। सोसाइटी के एक मुख्य टैंक की सफाई की गई है। वहीं, दूसरे टैंक की सफाई के लिए रविवार का दिन निर्धारित किया गया है। एक सप्ताह में काम पूरा किए जाने का आश्वासन दिया गया है। लोगों ने बताया कि बीमारी फैलने की वजह से वे लोग टैंकों का पानी नहीं पी रहे हैं। बाजार से बोतल बंद पानी खरीदकर यूज कर रहे हैं।
पिछले साल सामने आया था ऐसा मामला
पिछले साल सितंबर में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईको विलेज-2 सोसाइटी में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। दूषित पानी पीने से 200 से अधिक लोग बीमार हो गए थे। बीमार लोगों में बच्चे भी शामिल थे, जिनको इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया था। बताया गया था कि सोसाइटी के टैंक की सफाई केमिकल से की गई थी। केमिकल टंकी से पूरी तरह साफ नहीं किया गया था। इसकी वजह से ही लोग बीमार हुए। सोसायटी के लोगों ने बाहर से पानी मंगवाकर काम चलाया था।
यह भी पढ़ें:Video: सड़क पर ऑटो चलाते ड्राइवर बना सिंगर, मस्ती में गाया कोल्डप्ले का ‘स्काई फुल ऑफ स्टार्स’