हेलीकॉप्टर क्रैश में बलिदान सुधीर यादव की इनसाइड स्टोरी; कानपुर से कनेक्शन, पत्नी पटना में जज
Helicopter Crash Martyr Sudhir Yadav Inside Story: गुजरात के पोरबंदर में 5 जनवरी 2025 को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी पायलट सुधीर यादव बलिदान हो गए। आज सुबह सुधीर यादव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सुधीर का घर कानपुर शहर के श्याम नगर इलाके में है और रविवार देरशाम ही उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा। मंगलवार सुबह सुधीर का पार्थिव शरीर गांव ले जाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सुधीर के पिता नायब सिंह यादव और सुधीर की पत्नी आवृति ने मीडिया से बात की और अपने दिल का दर्द बयां किया। दोनों ने सुधीर के बारे में कई जानकारियां दी।
नए साल पर आखिरी बार मिले थे पति-पत्नी
सुधीर यादव की पत्नी आवृति ने पति को याद करते हुए बताया कि वह उनसे नए साल पर मिली थी। शनिवार शाम को ही वह सुधीर से मिलकर घर लौटी थी कि रविवार को सुधीर की शहादत की खबर आ गई। आवृति ने बताया कि वह पटना में जज है और सुधीर 2015 में बतौर पायलट भारतीय नौसेना का हिस्सा बने थे। 8 साल से सुधीर कोस्टगार्ड थे। 10 महीने पहले 7 मार्च 2024 को दोनों की शादी हुई थी और सालगिरह मनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन सोचा नहीं था कि ऐसे साथ छूट जाएगा। आवृति ने बताया कि सुधीर के पिता नवाब सिंह यादव भी भारतीय सेना से रिटायर अफसर हैं और इस समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हैं। सुधीर के भाई धर्मेंद्र एयरफोर्स में हैं। सुधीर का परिवार मूलरूप से कानपुर देहात के शिवली के हरकिशनपुर गांव का रहने वाला है।
एक दिन पहले भाई से भी हुई थी बात
सुधीर के बड़े भाई धर्मेंद्र ने मीडिया को बताया कि उनकी सुधीर से बात शनिवार को ही हुई थी। उसने घरवालों का हालचाल भी पूछा था। आवृति ने टीवी पर हादसे की खबर देखी और परिवार को फोन करके बताया। पहली जानकारी सुधीर के घायल होने की मिली थी, लेकिन हादसे की वीडियो देखकर डर लग रहा था, इसलिए सभी गुजरात जाने के लिए निकलने लगे कि सुधीर की मौत होने की खबर आ गई। ICG की ओर से पुष्टि की गई कि सुधीर HALSK 3 हेलीकॉप्टर CG 859 में सवार था, जो रविवार 5 जनवरी की दोपहर को पोरबंदर एयरपोर्ट पर उतरते समय क्रैश हो गया। हादसे में 2 पायलट और एक नाविक मारा गया। सुधीर के अलावा कमांडेंट सौरभ और नाविक मनोज भी बलिदान हुए हैं। डेफेंस मिनिस्टर ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन भाई तो वापास नहीं आएगा।