होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

क्या सेवादारों ने लाठियां चलाई थी...हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर से पुलिस ने पूछे 24 सवाल

Police Arrested Devprakash Madhukar: हाथरस पुलिस ने शुक्रवार रात दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी और भोले बाबा का प्रमुख सेवादार देवप्रकाश मधुकर को अरेस्ट कर लिया। पकड़े जाने के बाद से पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है।
02:19 PM Jul 06, 2024 IST | Rakesh Choudhary
भोले बाबा का मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर
Advertisement

Harthras Stampede: हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई। जबकि कइ्र्र लोग घायल हो गए। इस बीच शुक्रवार रात पुलिस ने दिल्ली से मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को अरेस्ट कर लिया। देर रात पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। मधुकर के वकील ने एपी सिंह ने दावा किया कि उन्होंने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। जबकि हाथरस पुलिस ने कहा कि एसओजी टीम ने उसे दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से हिरासत में लिया था। इस बीच 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग भी हाथरस पहुंच गया है। हाथरस पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी और सेवादार देवप्रकाश मधुकर से पुलिस ने 24 सवाल पूछे। जोकि इस प्रकार है।

Advertisement

सवाल- 1 बाबा के सम्पर्क में कब से हो?

सवाल-2 अब तक कहां-कहां सत्संग करवाये हो?

सवाल-3 एक सत्संग करवाने का कितना बजट होता है और कितना चंदा आ जाता है?

Advertisement

सवाल-4 इस सत्संग में तुम्हें कितने लोगों के आने का अनुमान था और इसे संख्या को क्या तुमने बाबा को बताया था या नहीं?

सवाल-5 तुम्हारे हिसाब से सत्संग में कितने लोग पहुंचे थे?

सवाल-6 इस बार सत्संग में चंदा कितना आया और क्या बाबा को इसकी जानकारी दी गई थी?

सवाल- 7 चन्दे का हिसाब किताब कौन रखता है?

सवाल-8 सत्संग में भगदड़ कैसे मची?

ये भी पढ़ेंः कभी लोको पायलट तो कभी राजमिस्त्री…क्या राहुल गांधी का यह अंदाज कांग्रेस को दे पाएगा संजीवनी?

सवाल-9 क्या सत्संग ख़त्म होने के बाद सेवादारों ने भीड़ पर लाठियां चलाईं थी?

सवाल-10 हादसे के समय तुम कहां पर थे?

सवाल-11 सत्संग में तुम्हारी तरफ से सुरक्षा में कितने लोगों को लगाया गया था?

सवाल-12 सत्संग में क्या तुम्हारे हिसाब से असामाजिक तत्व थे और थे तो क्या तुमने उन्हें देखा था?

सवाल-13 क्या तुम्हें भगदड़ के पीछे कोई साज़िश दिखती है ?

सवाल-14 क्या किसी राजनैतिक दल से भी तुम्हारा वास्ता था ?

ये भी पढ़ेंः ‘मैं जा रहा हूं, आज प्रलय आएगी’; क्या बाबा को पहले था Hathras Stampede का अंदेशा?

सवाल-15 क्या किसी राजनैतिक दल के नेताओं के सम्पर्क में बाबा था और था किस नेता का बाबा के दर पर ज़्यादा आना जाना था?

सवाल-16 क्या तुम्हारे सुरक्षा कर्मियों ने धक्का-मुक्की की थी?

सवाल-17 सत्संग ख़त्म होने के बाद मची भगदड़ की जानकारी तुमने नारायण हरि को कब दी और दी तो बाबा ने तुमसे क्या कहा?

सवाल-18 नारायण हरि भागने के बाद कहां गया ? कहां छिपा और अभी कहां हैं?

सवाल-19 हादसे के बाद बाबा और तुम्हारे बीच कितनी बार बात हुई है?

सवाल- 20 अपनी फ़रारी के दरम्यान तुम कहां-कहां छिपे और किस-किस से मिले?

सवाल-21 तुमने दिल्ली में कहां और किसके यहां शरण लिया, किस-किस से बात हुई?

सवाल-22 तुम्हें हार्ट की बीमारी कब से हैं उसका Detail दिखाओ?

सवाल- 23 तुम्हारे साथ फ़रारी में और कौन था, था तो वो कौन था और अब कहां है?

सवाल-24 तुम्हारे अलावा अन्य आयोजकों की क्या भूमिका रहती है, आयोजन या सत्संग के समय ?

बता दें कि मधुकर को पकड़े जाने से पहले पुलिस ने उसकी सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। बता दें कि हाथरस पुलिस की एसओजी टीम अभी तक इस मामले में 2 महिला स्वयंसेवकों समेत 6 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। इस मामले में अभी तक 2 एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ेंः Hathras Stampede का असली जिम्मेदार कौन? SIT की जांच रिपोर्ट में हुए ये 5 बड़े खुलासे

Open in App
Advertisement
Tags :
accusedBhole BabaBhole Baba SatsangHathras stampede incidentUP Police
Advertisement
Advertisement