बांस की बल्ली पर चढ़ीं महिलाएं और प्रवचन देता बाबा, हाथरस हादसे से पहले का Video आपने देखा क्या?
Hathras Stempade video: यूपी के हाथरस में सत्संग हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हुए हैं। हाॅस्पिटल की बदइंतजामी, एंबुलेंस की कमी और लाशों को ढकने के लिए चादरों की कमी जैसी चीजें अब तक सामने आ चुकी है। मामले में एफाआईआर भी की जा चुकी है। जिसमें पुलिस ने सेवादारों को आरोपी बनाया है। इस बीच सत्संग से पहले का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि सत्संग में लोगों की भयंकर भीड़ थी। जितने लोग पांडाल में नहीं थे उससे ज्यादा लोग पांडाल के बाहर थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा को देखने के लिए लोगों में व्याकुलता थी। लोग एक दूसरे को धक्का दे रहे थे। वहीं प्रशासन ने भी झूठ बोलकर कम संख्या बताई। ऐसे में सारे इंतजाम नाकाफी थे। घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार पूरी तरह मृतकों के परिजनों के साथ है।
19 शवों की पहचान होना बाकी
वहीं हाथरस की घटना पर मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अभी 19 शवों की पहचान होना बाकी है। वहीं कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने बताया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोग घरों की ओर लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। आयोजकों ने गलत प्रबंधन किया था। इसके अलावा वहां के लोगों ने संकरे रास्ते को बंद कर दिया इससे वहां बने गड्ढे में लोग गिरते रहे, चोटिल हुए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एडीजी आगरा जोन की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने का आदेश दिया है। मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में समय लग सकता है। सीएम ने कहा कि उम्मीद है आज जांच पूरी हो जाएगी। यह राजनीति का मुद्दा नहीं है। सीएम ने इस दौरान घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की ।