Holi 2023: गोरखपुर मंदिर पहुंचे CM योगी, रसिया गायन के बीच खेली होली, देखें Video
Holi 2023: आज यानी 8 मार्च को देशभर में होली (Holi 2023) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम से लेकर खास तक सभी लोग रंगों में रंगे हुए नजर आए।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) पहुंचे। यहां उन्होंने साधु-संतों और स्थानीय लोगों के साथ होली खेली। साथ ही मंदिर प्रांगण में रसिया कार्यक्रम भी हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः गुरु गोरखनाथ घाट पर मनाई गई मसान की होली, दिखा उल्लास और उड़ा अबीर
सीएम योगी ने दिया बधाई संदेश
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर आते हैं, जब हमारा सब कुछ राष्ट्र को समर्पित होता है।
होली का पर्व हमें यही प्रेरणा देता है। इस दिन सभी जाति, धर्म और क्षेत्रीय विभाजन को भुलाकर होली मना रहे हैं। एकता का संदेश देने का इससे बड़ा अवसर और क्या हो सकता है?