whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाकुंभ में रेलवे की टेंट सिटी! कैसे बुक करें कमरा, क्या-क्या मिल रही सुविधाएं?

Tent City in Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 के लिए टेंट सिटी बनाई गई है। श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने टेंट सिटी की सुविधा शुरू की है। जानिए इसमें कैसे कमरा बुक कर सकते हैं।
09:46 AM Jan 22, 2025 IST | Shabnaz
महाकुंभ में रेलवे की टेंट सिटी  कैसे बुक करें कमरा  क्या क्या मिल रही सुविधाएं

Tent City in Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 मेला शुरू हो गया है। करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं। अगर आप भी महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ही IRCTC की टेंट सिटी में कमरा बुक कर सकते हैं। IRCTC की इस सिटी में आपको हर वह सुविधा मिलेगी जो आप अपने घर में उठाते हैं। इसमें कमरा कैसे बुक कर सकते हैं, कितने पैसे जमा करने होंगे? महाकुंभ जाने से पहले टेंट सिटी से जुड़ी पूरी जानकारी यहां देखिए।

Advertisement

महाकुंभ की शुरुआत

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है। सबसे बड़े धार्मिक मेले में करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। अगर आप भी जाने का विचार कर रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि कहां ठहरना है तो इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि IRCTC ने एक टेंट सिटी बनाई है, जिसमें आप कमरा बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आसमान से देखें महाकुंभ का नजारा, 1296 रुपये में झटपट बुक करें हेलीकॉप्टर

Advertisement

Tent City in Kumbh Mela 2025

IRCTC की टेंट सिटी

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए IRCTC ने महाकुंभ ग्राम के नाम से एक टेंट सिटी बनाई है। यह टेंट सिटी सेक्टर 25, अरैल रोड, नैनी, प्रयागराज में बनाई गई है। एक टेंट में दो तरह के कमरे मिल जाएंगे। पहला सुपर डीलक्स और दूसरा विला है। इसमें सुपर डिलक्स कमरा, जोकि दो लोगों के लिए है, उसका किराया 16200 रुपये (साथ में 18% GST) देने होंगे। वहीं, विला बुक करते हैं तो इसके लिए 18,000 रुपये (साथ में 18% GST) जमा करने होंगे। कमरे में अलग से बेड चाहिए तो उसके लिए शुल्क देना पडे़गा। नाश्ता, लंच और डिनर दोनों में ही शामिल रहेगा।

Advertisement

इस टेंट सिटी में घर जैसी कई सुविधाएं दी जा रही हैं। टेंट में अंदर राइटिंग डेस्क, इलेक्ट्रिक गीजर, वाईफाई, डाइनिंग एरिया, एसी, डबल बेड, सोफा सेट,मॉस्किटो नेट और कॉमन सिटिंग एरिया भी दिया जा रहा है।

कैसे करें बुकिंग?

टेंट सिटी में कमरा बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। इसके अलावा कस्टमर सपोर्ट नंबर 1800110139 पर फोन कर सकते हैं। यहां पर पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा mahakumbh@irctc.com पर मेल भी कर सकते हैं। इसमें ग्रुप के साइज के हिसाब से आप अच्छा डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Tent City

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो