UP: 75 जेल में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव, सरकार ने मंजूर किए 1.9 करोड़
UP jails to get open gyms for prisoners: यूपी की सभी जेलों में कैदियों के लिए ओपन जिम बनाए जाएंगे। यूपी कैबिनेट ने इसके लिए 1.9 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। बुधवार को इस बारे में यूपी सरकार के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जेलों और उप-जेलों के साथ-साथ लखनऊ में डॉ. संपूर्णानंद जेल प्रशिक्षण केंद्र में ओपन जिम स्थापित करने की योजना है।
करीब 100000 कैदियों को मिलेगा फायदा
इससे करीब एक लाख कैदियों को फायदा मिलेगा। इससे पहले 13 नवंबर को एक कार्यक्रम में जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने कैदियों के कल्याण में सुधार के लिए राज्य की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। चौहान ने कहा था कि राज्य सरकार कैदियों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने पर काम कर कर रही है।
ये भी पढ़ें: वोटिंग के दौरान SHO ने क्यों निकाली रिवॉल्वर? अखिलेश यादव ने Video शेयर कर लगाया ये आरोप
ओपन जिम से कैदियों को ये मिलेगा लाभ
जेल अधिकारियों ने बताया कि इससे कैदियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो वह जेल से बाहर निकलने पर एक अच्छी जिंदगी शुरू कर सकेंगे।
31 मार्च 2025 काम पूरा करने की समय सीमा
यूपी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओपन जिम का प्रस्ताव 4 सितंबर को कैबिनेट में प्रस्तुत किया गया था और 19 नवंबर को इसे मंजूरी दी गई। यूपी जेल प्रशासन और सुधार सेवाओं के महानिदेशक पीवी रामाशास्त्री को चालू वित्तीय वर्ष के अंत से पहले 31 मार्च 2025 तक सभी 76 स्थानों पर जिम उपकरण स्थापित करने का काम सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें: करहल में दलित युवती की हत्या, मां बोली-बेटी ने फूल को वोट देने की कही थी बात