Jewar Airport से जुड़ी गुड न्यूज, 25 घरेलू और 3 विदेशी उड़ानों को हरी झंडी, ट्रायल की तारीख रिवील
Jewar Airport Noida: नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने का हर किसी को इंतजार है। पिछले हफ्ते नोएडा इंटरनेशनल कुछ उपकरणों की स्थापना की गई। जेवर एयरपोर्ट पर उड़ानों का 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच ट्रायल किया जाएगा। घरेलू उड़ानों के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि अभी इन 25 शहरों के नाम सामने नहीं आए हैं।
25 घरेलू उड़ानों को मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 घरेलू उड़ानों को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने मंजूरी दी है। कहा जा रहा है कि यात्रियों की मांग बढ़ेगी तो इसको बढ़ाने का फैसला किया जाएगा। अभी इन उड़ानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) ने तीन अंतरराष्ट्रीय सेवाओं की भी मंजूरी दी है। फ्लाइट्स की आवाजाही 17 अप्रैल 2025 से शुरु की जाएगी। वहीं, पहले दिन 25 घरेलू के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी उड़ान भरेंगी।
ये भी पढ़ें: Deepavali, Chhath special trains की संख्या 6000 के करीब, रेलवे ने जारी की लिस्ट
इंटरनेशनल उड़ानों की बात करें तो तीन उड़ानों को मंजूरी मिल चुकी है। दिसंबर में डेवलपर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, डीजीसीए से एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए एप्लिकेशन देगा। विशेषज्ञों का मानना है कि एयरपोर्ट के विकास के साथ निवेश भी बढ़ेंगी, जिससे क्षेत्रीय विकास में बढ़ोतरी होगी।
क्या हैं जेवर एयरपोर्ट की खासियत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट पर भारी बारिश औऐर घने कोहरे के बाद भी उड़ानों का संचालन प्रभावित नहीं होगा। इस तरह की तकनीक दुनिया के कुछ ही एयरपोर्ट पर मिलती है। पिछले हफ्ते जो ILS और PAPI उपकरण लगाए गए, वह प्लेन की लैंडिंग और टेकऑफ में मदद करेंगे। इससे सटीकता और सुरक्षा बढ़ जाएगी, खासकर खराब मौसम के दौरान। इसको पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इस पर अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Adani One Super App: यहां मिलेंगे सबसे सस्ते ट्रेन, फ्लाइट, बस के टिकट! ऐसे करें बुकिंग