whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

20 फीट की ऊंचाई से गिरा 45 फीट चौड़ा, 150 फीट लंबा लेंटर, पढ़ें कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे की इनसाइड स्टोरी

UP kannauj Railway Station Accident : यूपी के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक से ढह गया, जिसके मलबे में कई मजदूर दब गए। रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं।
07:01 AM Jan 12, 2025 IST | Deepak Pandey
20 फीट की ऊंचाई से गिरा 45 फीट चौड़ा  150 फीट लंबा लेंटर  पढ़ें कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे की इनसाइड स्टोरी
kannauj Railway Station Accident Inside Story

UP kannauj Railway Station Accident : उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत का लेंटर अचानक से गिर गया, जिसके मलबे में करीब 40 मजदूर दब गए। रेस्क्यू टीमों ने अबतक 28 मजदूरों को बाहर निकाल लिया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। मलबे के नीच फंसे अन्य लोगों को पता लगाने के लिए ड्रोन, डॉग स्क्वॉड समेत अन्य तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। रेलवे ने इस घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं। आइए जानते हैं कि कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे की क्या है इनसाइड स्टोरी?

Advertisement

कानपुर मंडल के आयुक्त के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि शनिवार देर रात तक 28 मजदूरों को बचा लिया गया और उन्हें कन्नौज, कानपुर और लखनऊ जिलों के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एनडीआरएफ की टीम भी मलबा हटाने में जुटी है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह का कहना है कि गंभीर रूप से घायलों को 2.5-2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इज्जत नगर मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक, योजना एवं डिजाइन के मुख्य अभियंता और मुख्य सुरक्षा आयुक्त की टीम इस घटना की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें : कन्नौज में बड़ा हादसा, रेलवे स्टेशन पर गिरा लेंटर, मलबे में कई मजदूर

Advertisement

निर्माणाधीन इमारत पर बिछाया जा रहा था स्लैब

Advertisement

इस हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 20 फीट की ऊंचाई पर 150 फीट लंबा और 45 फीट चौड़ा स्लैब बिछाया जा रहा था, तभी अचानक से पूरा निर्माणाधीन लेंटर तेजी से नीचे गिर गया। यह निर्माण अमृत भारत परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्टेशन का पुनर्विकास करना था। इसे लेकर कन्नौज के स्टेशन मास्टर आनंद प्रसाद ने बताया कि पिछले दो महीने से निर्माण का कार्य चल रहा था।


लंच ब्रेक के बाद हुआ हादसा

दुर्घटना में बाल-बाल बचे पन्ना लाल नामक एक कर्मचारी ने बताया कि घटनास्थल पर करीब 40 मजदूर थे। लंच ब्रेक के बाद काम फिर से शुरू हो गया था और स्लैब का आधा हिस्सा पहले ही बिछा दिया गया था। स्टेशन के एंट्री गेट के पास लोहे और बांस के मचान को संभालने के लिए 4 से 5 मजदूर लगे हुए थे। उन्होंने हादसे को याद करते हुए कहा कि कुछ ही मिनटों में पूरा स्लैब नीचे गिर गया। वह कोने में था और भागकर बाहर आया, क्योंकि चारों ओर चीख-पुकार मची हुई थी।

यह भी पढ़ें : हत्या-डकैती का आरोपी, गैंगस्टर 35 साल तक करता रहा होमगार्ड की नौकरी, पुलिस के उड़े होश

धूल-मलबे से भर गई थी हवा

जब मजदूर और आसपास के लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे तो दहशत फैल गई। कुछ मजदूर मलबे से खुद को बचाने का प्रयास कर रहे थे, जबकि अन्य गिरे हुए बीम और स्लैब को उठाने की कोशिश कर रहे थे। धूल और मलबे से हवा भर गई, जिससे देखना या सांस लेना मुश्किल हो गया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो