वोटिंग के दिन नोएडा-गाजियाबाद में क्या रहेगा बंद? देखें पूरी लिस्ट
Noida-Ghaziabad Voting Day : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में सुबह 7 बजे से मतदान होगा। सेकंड फेज में दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में वोट डाले जाएंगे। ऐसे में मतदान के दिन लोगों में कंफ्यूजन बना रहता है कि शहर में क्या बंद रहेगा? इसे लेकर इस एक ही खबर में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
स्कूलों-कॉलेजों में रहेगा अवकाश
गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में वोटिंग के दिन शुक्रवार को स्कूल-कॉलजों में अवकाश रहेगा, लेकिन शनिवार को फिर सामान्य दिनों की तरह शैक्षणिक संस्थान खुल जाएंगे। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने नोएडा को लेकर आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें : नोएडा में ये रास्ते हैं बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई डायवर्जन एडवाइजरी
कार्यालयों में रहेगी छुट्टी
नोएडा और गाजियाबाद में दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकारी दफ्तरों और बैंकों में छुट्टी रहेगी। जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को छुट्टी नहीं मिलेगी, बल्कि वे मतदान करने के लिए हाफ डे ले सकते हैं। पूरे दिन बैंक बंद रहेंगे। साथ ही प्राइवेट दफ्तरों और फैक्ट्रियों को कर्मियों को पेड लीव देने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : ‘आपको न्याय पत्र को लेकर गलत जानकारी है’, खरगे ने पत्र भेज पीएम मोदी से मांगा समय
शराब की दुकानें भी बंद
गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में दूसरे चरण में जहां-जहां मतदान होगा, वहां वोटिंग से एक दिन पहले से ही शराब की दुकानें बंद हैं। दोनों जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को शराब की दुकानें बंद रहेंगी।