लखनऊ: बेसमेंट की खुदाई में 5 मंजिला इमारत ढही, 3 की मौत, 9 को बचाया
यूपी: लखनऊ के हसनगंज रोड पर एक 5 मंजिला इमारत मंगलवार शाम भरभराकर गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 9 लोगों को जिंदा बचाया जा चुका है। पुलिस सूत्रों की मानें तो बेसमेंट की खुदाई चल रही थी। आशंका है कि इसी कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल बचाव कार्य चल रहा है। जांच के बाद स्पष्ट कारणों का पता चलेगा।
और पढ़िए –JNU के छात्रों का दावा- BBC Documentary की स्क्रीनिंग के दौरान ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया पथराव
वहीं, घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना से करीब तीन घंटे पहले भूकंप भी आया था। सूचना मिलने पर मौके पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत अन्य लोग पहुंचे।
और पढ़िए –Patna: पुलिस-पब्लिक के बीच जमकर बवाल, लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
घटनास्थल पर बचाव दल की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल अन्य लोगों के इमारत में फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। घटनास्थल पर दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस समेत अन्य बचाव दल ज़ुटा है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें