लखनऊ एयरपोर्ट पर कूरियर में मिला भ्रूण, चैकिंग के दौरान मचा हड़कंप
Lucknow Airport News: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर कार्गो लगेज में एक महीने का भ्रूण मिला है। जिसके मिलने से एयरपोर्ट स्टाफ में हड़कंप मच गया। मंगलवार की सुबह एयरपोर्ट पर कार्गो स्टाफ सामान की जांच कर रहा था, उसी दौरान उन्हें प्लास्टिक के डिब्बे में ये भ्रूण दिखा। जिसको देखकर स्टाफ हैरान रह गया और उसने तुरंत सीआईएसएफ और पुलिस को सूचना दी।
डिब्बे में कैसे पहुंचा शव?
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रोज की तरह ही फ्लाइट्स की उड़ान की तैयारी चल रही थी। मंगलवार को भी रोज की तरह ही सामान की चैकिंग की गई। जानकारी के मुताबिक, इस चैकिंग के दौरान मशीन में एक बॉक्स में भ्रूण दिखाई दिया। जिसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। दरअसल, ये बॉक्स कूरियर एजेन्ट के जरिए लाया गया था। इस मामले में पुलिस फिलहाल कूरियर एजेंट से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कूरियर कंपनी के कर्मचारी ने ये नहीं बताया कि ये किसने भेजा है।
ये भी पढ़ें: UP: घर में खेल रही 8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत
मुंबई के लिए था पार्सल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना लखनऊ एयरपोर्ट पर उस समय हुई जब कूरियर एजेन्ट के जरिए सामान बुक करने के लिए आया था। इसके बाद स्टाफ उस सामान की जांच की तो उसमें प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर बच्चे का भ्रूण दिखा। इसके बाद जब कर्मचारियों ने उस पैकेट खोलकर देखा तो उसमें लगभग एक महीने का भ्रूण था। रिपोर्ट्स में कहा गया कि पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ये भ्रूण परीक्षण के लिए IVF इंदिरा नगर ने भेजा था। जो रूप सॉलिटेयर प्रेमिसेस कंपनी अपोजिट सोच लिमिटेड सेक्टर 1 बिल्डिंग नंबर ए 1 मिलेनियर बिजनेस पार्क नवी मुंबई पहुंचना था। लेकिन कूरियर कंपनी की लापरवाही से ये पैकेट लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: यूट्यूब पर सीखा तंत्र-मंत्र, 12 साल की बच्ची की चढ़ा दी बलि; मामा-मामी ने पार की हैवानियत की हद