whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP: लिफ्ट में फंसकर 16 साल के बच्चे की मौत, पुलिस को देरी से दी गई घटना की सूचना

पुलिस के अनुसार परिजनों को बच्चे के घायल होने की सूचना दी गई थी। नाबालिग को काम पर किसने रखा? इस बात की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान लिए गए गए हैं।
09:55 PM Jan 10, 2025 IST | Amit Kasana
up  लिफ्ट में फंसकर 16 साल के बच्चे की मौत  पुलिस को देरी से दी गई घटना की सूचना

Lucknow Boy stuck in lift: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में 16 साल के बच्चे की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई है। चौंकाने वाली बात ये है कि हादसे की सूचना पुलिस से छिपाने का प्रयास किया गया। इस घटना की सूचना पुलिस को देने में देरी की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Advertisement

इमारत में साफ-सफाई करता था मृतक

पुलिस के अनुसार मरने वाले की पहचान शैलेंद्र राजवंशी के रूप में हुई है। वह मूल रूप से वृंदावन कॉलोनी के सेक्टर-5 का रहने वाला था। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि शैलेंद्र साफ-सफाई का काम करता था। शुक्रवार दोपहर वह ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर-9 के पास स्थित बिल्डिंग की लिफ्ट में फंस गया और उसकी जान चली गई।

कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को किसी तरह बाहर निकाला गया

पुलिस के अनुसार हादसे के कई घंटे तक मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। मौके पर लिफ्ट का वायरमैन पहुंचा तो उसने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर दमकल विभाग और अन्य बचाव दल पहुंचा। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को किसी तरह बाहर निकाला गया।

Advertisement

पुलिस ने दर्ज की FIR, विभिन्न एंगलों से कर रही जांच 

पुलिस के अनुसार परिजनों को बच्चे के घायल होने की सूचना दी गई थी। नाबालिग को काम पर किसने रखा? इस बात की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान लिए गए गए हैं। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। जांच में जो भी मौत का जिम्मेदार पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। बिल्डिंग प्रबंधकों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: ‘मॉम डैड सॉरी’, मैं अच्छी बेटी…,’लिखकर कर ली सुसाइड; लखनऊ एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ की छात्रा का मिला शव

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो