दो दीवारें खोदीं, एक ने बाहर रेकी की; 3 ने 42 लॉकर तोड़े... लखनऊ के बैंक से कैसे करोड़ों ले गए चोर?
Lucknow Crime News: (मनोज पांडेय, लखनऊ) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में बदमाशों ने करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश बगल के फर्नीचर की शॉप से दीवार काटकर दाखिल हुए। इसके बाद बैंक की दीवार को मशीन से काटकर बैंक के लॉकर रूम तक पहुंचे। जहां 90 लॉकर थे, जिसमें 42 को मशीन से काटकर करोड़ों के जेवरात और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। चार बदमाश बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुए हैं। जिसमें तीन अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देते दिखे हैं, जबकि चौथा बदमाश बाहर निगरानी करता दिख रहा है। बदमाशों ने चोरी के लिए शनिवार की रात चुनी, क्योंकि अगले दिन रविवार को बैंक बंद रहते हैं।
यह भी पढ़ें:बंधक बनाकर युवती से रेप, भड़के लोगों ने आरोपी का घर फूंका; पुलिस पर पथराव… जानें मामला
थाना चिनहट के मटियारी इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में उस समय चोरी का पता लगा, जब बगल में फर्नीचर शॉप के मालिक अपनी दुकान खोलकर अंदर दाखिल हुए। उन्हें बैंक की दीवार कटी मिली और लॉकर खुले दिखे। उन्होंने तत्काल बैंक मैनेजर और पुलिस को सूचना दी। मौके पर डीसीपी पूर्व शशांक सिंह समेत आलाधिकारी पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने भी जांच की। बैंक के अंदर लॉकर रूम में कई लॉकर टूटे मिले हैं और उनमें रखे कीमती जेवरात गायब पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने शनिवार रात को पहले शॉप और फिर बैंक की दीवार खोदी।
अलार्म सिस्टम के वायर काटे
इसके बाद बैंक में मौजूद 90 में से 42 लॉकर मशीन से काटकर महज कुछ घंटों में ही करोड़ों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान किसी को भनक न लगे, लिहाजा बदमाशों ने अलार्म सिस्टम के वायर काट दिए। बदमाशों का टारगेट सिर्फ लॉकर थे और बैंक में रखी लाखों की करेंसी को हाथ तक नहीं लगाया।
यह भी पढ़ें:टक्कर मारकर भाग रहा था चालक, टैक्सी रुकवाने को ऊपर बैठ गया शख्स; मुंबई का वीडियो वायरल
पुलिस ने बैंक में लगे चार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त की है। फुटेज में दिख रहा है कि चार बदमाश वारदात को अंजाम देने आए थे। तीन अंदर घुसे और चौथे ने बाहर पहरा दिया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमों का गठन पुलिस ने किया है। बैंक में गार्ड मौजूद नहीं था। इसलिए सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। UP पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों को अरेस्ट किया जाएगा।