Overseas Bank Robbery: 'लुटेरों' का एनकाउंटर, लखनऊ-गाजीपुर में 2 ढेर; 3 गिरफ्तार
Lucknow Bank Robbery Accused Encounter: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ओवरसीजन बैंक को लूटने वाले 2 आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं। एक आरोपी का एनकाउंटर लखनऊ में हुआ और दूसरे को आज सुबह गाजीपुर में एनकाउंटर करके ढेर कर दिया गया। पुलिस ने सोमवार को 3 आरोपी दबोच लिए थे और 2 फरार हैं।
2 आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। लखनऊ में देररात मारे गए आरोपी का नाम सोबिंद कुमार और गाजीपुर में मंगलवार सुबह मारे गए आरोपी का नाम सन्नी दयाल है। सन्नी 25 हजार का इनामी बदमाश था। सन्नी का एनकाउंटर गहमर थाना क्षेत्र के तहत बनी बारा पुलिस के पास हुआ और सन्नी की मौत की पुष्टि गाजीपुर के SP इरज राजा ने की।
यह भी पढ़ें:एनकाउंटर में ढेर तीनों खालिस्तानी आतंकी कौन? कहां के रहने वाले थे और पुलिस ने कैसे मार गिराए
करीब 42 लॉकर तोड़कर चुराया कैश-गहने
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात को लखनऊ के चिनहट इलाके में खुली ओवरसीज बैंक की ब्रांच में लुटेरों ने सेंध लगाई थी। लुटेरों ने 42 लॉकर तोड़कर कैश और गहने चुराए थे। लखनऊ पुलिस ने चिनहट पुलिस के साथ मिलकर लुटेरों की तलाश शुरू की। सोमवार शाम तक पुलिस ने 3 लुटेरों अरविंद कुमार, बलराम कुमार और कैलाश बिंद को दबोच लिया।
2 लुटेरे मिथुन कुमार (28) और विपिन कुमार फरार हैं, जबकि सोबिंद कुमार और सन्नी दयाल का पुलिस ने देररात और आज सुबह एनकाउंटर कर दिया। गिरफ्तार लुटेरे एस्टिलो कार में थे और आउटर रिंग रोड से भागने की कोशिश कर रहे थे कि पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपी 22 से 28 साल की उम्र के हैं। चिनहट के लौलाई गांव के पास पुलिस ने उनकी कार रोकी थी।
पुलिस के अनुसार, लुटेरों ने कार रोकने की बजाय पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक लुटेरे अरविंद कुमार (22) के पैर में लग गई। फिर पुलिस ने घेरकर बलराम कुमार और कैलाश बिंद को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों लुटेरों से बैंक से लूटे गए 3 लाख रुपये नकद, 1889 ग्राम सोना और 1240 ग्राम चांदी बरामद हुआ।
ऐसे किया गया 2 लुटरों का एनकाउंटर
DCP पूर्वी लखनऊ शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट पुलिस आज सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर गश्त पर थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार अनबैलेंस कार आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियां उसे लग गईं। पुलिस ने कार से गोलियों के खोल और कैश-गहने बरामद किए हैं।
इससे पहले देररात करीब साढ़े 12 बजे चिनहट पुलिस को किसान पथ पर ओवरसीज बैंक लुटने वाले 2 आरोपियों के होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी की तो वे फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में बिहार के असरगंज निवासी सोबिंद कुमार के पेट में गोली लगी, जिसे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:प्लेन-हेलीकॉप्टर क्रैश के डराने वाले वीडियो; 14 लोगों की मौत, जानें कहां और कैसे हुए दोनों हादसे?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 22-23 दिसंबर की रात बिहार के लुटेरों का गिरोह चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसा। लुटेरों ने दीवार में 2.5 फीट का छेद करके सेंध लगाई थी। लुटेरों ने 90 में से 42 लॉकर तोड़कर कैश-गहने लूटे। रविवार सुबह लूटपाट का पता तब चला, जब दुकानदार ने बैंक की दीवार में छेद दिखा। पुलिस ने मौके पर आकर जांच की तो 7 लुटेरों का सुराग मिला। 6 लुटेरे बिहार के निवासी हैं। 7वां आरोपी विपिन कुमार वर्मा लखनऊ का रहने वाला है, जिसने बैंक की रेकी की थी। लुटेरों के लिए वाहनों और उनके रहने-खाने का इंतजाम किया था।