whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने संगम में लगाई डुबकी, मंत्रिमंडल ने भी किया पवित्र स्नान

UP CM Yogi Cabinet take Holy Dip in Maha Kumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक बुलाने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम में डुबकी लगाई है। सीएम योगी के साथ उनके पूरे मंत्रिमंडल का त्रिवेणी स्नान करते हुए वीडियो सामने आया है।
04:01 PM Jan 22, 2025 IST | Sakshi Pandey
maha kumbh 2025  cm योगी आदित्यनाथ ने संगम में लगाई डुबकी  मंत्रिमंडल ने भी किया पवित्र स्नान

UP CM Yogi Cabinet take Holy Dip in Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के मद्देजनर यूपी का सियासी केंद्र भी लखनऊ से हटकर प्रयागराज में शिफ्ट हो गया है। महाकुंभ के मेला क्षेत्र में आज यूपी कैबिनेट की अहम बैठक देखने को मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर यूपी का पूरा मंत्रिमंडल आज महाकुंभ में मौजूद था। वहीं अब यूपी सीएम समेत पूरे मंत्रिमंडल ने संगम में डुबकी लगाई है।

Advertisement

त्रिवेणी घाट से सामने आया वीडियो

संगम नगरी प्रयागराज से यूपी मंत्रिमंडल का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्रिवेणी संगम में स्नान करते दिखाई दे रहे हैं। सीएम योगी के साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा है महाकुंभ? ISRO की सैटेलाइट ने दिखी झलक

Advertisement

Advertisement

दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

इस वीडियो में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को भी संगम स्नान करते देखा जा सकता है। यह वीडियो प्रयागराज के त्रिवेणी घाट का है।

महाकुंभ में बुलाई बैठक

बता दें कि संगम स्नान से पहले सीएम योगी ने प्रयागराज में ही मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। इस दौरान संगम मेला क्षेत्र में मौजूद एक टेंट में मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी। कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी ने कई बड़े फैसलों पर मुहर लगा दी है। इस लिस्ट में विंध्य क्षेत्र और वाराणसी क्षेत्र के गठन से लेकर गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार, एमपी के रीवा तक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनाने को मंजूरी दी गई है।

कई बड़े फैसलों पर लगी मुहर

यह पहली बार था जब यूपी कैबिनेट की बैठक महाकुंभ में देखने को मिली है। कैबिनेट मीटिंग के दौरान सीएम योगी ने KGMU को मेडिकल कॉलेज बनाने का फैसला किया है। इसके तहत सूबे के तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। वहीं यूपी में 62 ITI, एयरोस्पेस, रक्षा और रोजगार पर भी कई फैसले लिए गए।

यह भी पढ़ें- राजधानी बदली, नाम बदला और फिर हुआ विभाजन; यूपी कैसे बना देश का सबसे बड़ा सूबा?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो