whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नोएडा टू प्रयागराज बस सर्विस! महाकुंभ के लिए बसों में कैसे करें टिकट बुकिंग?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के लिए फ्लाइट्स, ट्रेन और बसों का संचालन किया जा रहा है। इनमें आपको टिकट नहीं मिल पा रहा है, तो बसों में सफर कर सकते हैं। जानिए बस का टिकट कहां से बुक कर सकते हैं।
08:49 AM Jan 28, 2025 IST | Shabnaz
नोएडा टू प्रयागराज बस सर्विस  महाकुंभ के लिए बसों में कैसे करें टिकट बुकिंग

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। अब 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान किया जाएगा। जिसके लिए भारी संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। अगर आप भी शाही स्नान करना चाहते हैं, लेकिन आपको टिकट नहीं मिल पा रहा है, तो नोएडा से कुछ बसों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें आप टिकट बुक कर सकते हैं। जानिए प्रयागराज के लिए टिकट कहां से बुक करें और किस बस का कितना किराया रहेगा?

Advertisement

नोएडा टू प्रयागराज बसों का संचालन

इस साल महाकुंभ में 10 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। कुंभ के आखिर तक 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। देशभर से लोगों का प्रयागराज पहुंचने के सिलसिला जारी है। इसके लिए रेलवे ने हजारों नई ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसके बावजूद भी लोगों को टिकट मिलने में दिक्कत हो रही है। जिन लोगों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल पा रहा है वह बस से प्रयागराज जा सकते हैं। इसके लिए नोएडा से कई सरकारी और प्राइवेट बसों का संचालन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: शाही स्नान से पहले महाकुंभ में भीड़ बेकाबू, बंद किए गए 10 पुल

Advertisement

कितना रहेगा किराया?

प्रयागराज जाने के लिए नोएडा के बोटेनिकल बस स्टैंड से बस मिल जाएगी। वहीं, दिल्ली के आनंद विहार से भी कई बसों का संचालन किया जा रहा है। अगर आप नॉर्मल बस से सफर करते हैं तो उसके लिए 800 रुपये से लेकर 1000 तक रुपये तक किराया रहेगा। अगर डीलक्स एसी बस से सफर करते हैं तो उसके लिए 1200 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक किराया देना पड़ेगा। वहीं, वोल्वो बस में आपको 1800 से 2500 रुपये तक की टिकट मिल जाएगी।

Advertisement

कहां के बुक करें टिकट?

टिकट बुक करने के लिए UPSRTC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। इस साइट पर यूपी की सरकारी बसें बुक की जा सकती हैं। इसके अलावा रेडबस, पेटीएम, और मेकमायट्रिप से भी बस की टिकट बुक की जा सकती है। इसके अलावा बस स्टॉप पर जाकर भी टिकट खरीद सकते हैं।

प्रयागराज में अगर आप सिविल लाइंस बस स्टैंड या प्रयागराज जंक्शन के पास उतरते हैं, तो यहां से संगम तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा या ऑटो का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए शटल बस सेवाएं भी शुरू की हैं।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ के बीच आई खुशखबरी! 5 साल बाद शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, विदेश मंत्रालय का बड़ा ऐलान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो