Mahakumbh के लिए रेलवे जारी करेगा रंगीन टिकट, 12 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी अनाउंसमेंट
Mahakumbh 2025 (दीपक द्विवेदी, प्रयागराज): साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 साल बाद महाकुंभ लगने जा रहा है, जिसकी तैयारियों तेजी से चल रही हैं। महाकुंभ में हर बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं गण पहुंचते हैं। प्रयागराज आने में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे पहली बार 12 क्षेत्रीय भाषााओं में अनाउंसमेंट करने की योजना बना रहा है। साथ ही लोगों की सहूलियत के लिए टिकटों के रंगों में भी बदलाव करने की तैयार की जा रही है।
"मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट" की व्यवस्था लागू करेगा रेलवे
भारतीय रेलवे की तरफ से महाकुंभ 2025 के दौरान सैकड़ों से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों से चलाने का बड़ा निर्णय लिया गया है। इसी के साथ रेलवे योजना बना रहा है कि बारह से ज्यादा देश की अलग-अलग भाषाओं में स्टेशन पर अनाउंसमेंट कराई जाए, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
रेलवे पहली बार हिंदी-अंग्रेजी के अलावा 12 क्षेत्रीय भाषाओं में अनाउंसमेंट यानी "मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट" करने की योजना पर काम कर रहा है। इससे ये होगा कि देश के हर कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को उनकी अपनी मातृभाषा में ट्रेन और अन्य जरूरी जानकारी मिल पाएगी।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ के श्रद्धालुओं को बड़ा झटका! संगम में घूमना हुआ महंगा, बढ़ा किराया
इन भाषाओं में होगी अनाउंसमेंट
गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंग्ला, असमिया, उड़िया और पंजाबी आदि भाषाओं में रेलवे अनाउंसमेंट करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए अनुभवी अनाउंसरों को बुलाया गया है, जो आसानी से अपनी क्षेत्रीय भाषा में अनाउंसमेंट कर सकें। इससे भाषा की बाधा को दूर किया जा सकेगा और लोगों को स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। अनाउंसमेंट प्लेटफॉर्म के साथ उन स्थानों पर भी सुनी जा सकेगी जहां यात्री रुकते हैं।
हर स्टेशन के लिए होगा अलग रंग का टिकट
लोगों की सहूलियत के लिए टिकटों को भी विभिन्न रंगों में जारी किए जाने की तैयार की गई है। महाकुंभ में प्रयागराज से लखनऊ जाने के लिए हरे रंग का टिकट दिया जाएगा। जबकि अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को नीले रंग का टिकट मिलेगा। पीले रंग का टिकट वाराणसी और जौनपुर के लिए जारी किया जाएगा। कलर कोडेड टिकट प्रणाली प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ रेलवे स्टेशनों पर लागू की जाएगी।
किस स्टेशन पर किस रंग का टिकट मिलेगा?
वाराणसी और जौनपुर के लिए पीले रंग का टिकट जारी किया जाएगा, जो प्रयाग स्टेशन के गेट नंबर 2 आश्रय नंबर 2 पर मिलेगा। जबकि अयोध्या के लिए गेट नंबर 3 आश्रय नंबर 4 पर नीले रंग का टिकट मिलेगा। इसके अलावा लखनऊ के लिए गेट नंबर 3 आश्रय नंबर 3 पर हरे रंग का टिकट जारी होगा।
वहीं जिन लोगों को वाराणसी और जौनपुर जाना है, उन्हें फाफामऊ स्टेशन पर गेट नंबर 1 आश्रय नंबर 1 पर से पीले रंग का टिकट लेना होगा। बता दें कि आरक्षित यात्रियों के लिए स्टेशन के फर्स्ट एंट्री पर मेन इंट्रेंस होगा।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: कुंभ के बाद इस रहस्यलोक में लीन हो जाते हैं नागा साधु! जानें इनसे जुड़े अनकहे किस्से