whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ड्रोन-AI कैमरे और NSG कमांडो...महाकुंभ में 45 करोड़ मेहमानों की सुरक्षा के लिए जानें क्या इंतजाम?

Mahakumbh 2025 Security Arrangements: महाकुंभ 2025 में सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिलेंगे। प्रयागराज को अभेद्य सुरक्षा कवच में बदल दिया गया है। इतनी कड़ी चैकिंग और निगरानी होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।
02:01 PM Jan 12, 2025 IST | Khushbu Goyal
ड्रोन ai कैमरे और nsg कमांडो   महाकुंभ में 45 करोड़ मेहमानों की सुरक्षा के लिए जानें क्या इंतजाम
प्रयागराज में महाकुंभ मेले की सुरक्षा

Mahakumbh 2025 Security Arrangements: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह मेला 12 साल में एक बार लगता है। 13 जनवरी को शुरू होने जा रहा महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। 45 दिन चलने वाले महाकुंभ में करीब 45 करोड़ संतों, टूरिस्टों, मेहमानों, श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, जो त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

Advertisement

इन 45 दिनों में महाकुंभ के मेहमानों को कोई आंच न आए, इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने महाकुंभ के लिए सुरक्षा इंतजामों के बारे में बताया। आइए जानते हैं कि महाकुंभ के मेहमानों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की क्या तैयारी है?

Advertisement

Advertisement

महाकुंभ में रहेंगे सुरक्षा के ये इंतजाम 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर महाकुंभ तक जाने वाले 7 रास्तों पर पुलिस की 102 चौकियां बनाई गई हैं। इन सातों रास्तों पर आने जाने वाले वाहनों और लोगों की गहन जांच की जाएगी। 1000 से ज्यादा पुलिस जवान इन रास्तों पर तैनात रहेंगे। 71 इंस्पेक्टर, 234 सब-इंस्पेक्टर, 645 कांस्टेबल और 113 होमगार्ड/PRD महाकुंभ की निगरानी करेंगे। इनके साथ महाकुंभ में 5 वज्र वाहन, 10 ड्रोन और 4 तोड़-फोड़ विरोधी टीमें 24 घंटे गश्त करेंगी।

मंदिरों और अखाड़ों की सुरक्षा के लिए प्रयागराज के चारों ओर अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह बनाया गया है। UP पुलिस के साथ-साथ राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और प्रांतीय सशस्त्र बल (PAC) के सहयोग से मॉक ड्रिल की जा चुकी है। पुलिस पानी के अंदर ड्रोन और AI टेक्नोलॉजी से युक्त कैमरों का इस्तेमाल भी महाकुंभ की निगरानी के लिए करेगी। पूरे महाकुंभ एरिया में 2700 AI कैमरे लगाए गए हैं और 113 ड्रोन पानी के अंदर से निगरानी करेंगे।

महाकुंभ में 6 शाही स्नान की तारीखें

पंचांग के अनुसार, महाकुंभ में 6 शाही स्नान होंगे। पहला शाही स्नान पौष पूर्णिमा पर 13 जनवरी को होगा। इस स्नान का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से सुबह 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। दूसरा शाही स्नान मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को होगा। इस स्नान का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट पर शुरू होकर सुबह 6 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। तीसरा शाही स्नान मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को होगा। इस स्नान का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर शुरू होकर सुबह 6 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगा।

चौथा शाही स्नान बसंत पंचमी के दिन 3 फरवरी को होगा। इस स्नान का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 23 पर शुरू होकर 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। 5वां शाही स्नान माघी पूर्णिमा पर 12 फरवरी को होगा। इस दिन स्नान का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 19 मिनट से शुरू होकर सुबह 6 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। आखिरी शाह स्नान महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को होगा। इस दिन स्नान का ब्रह्म मुहूर्त 5 बजकर 9 मिनट पर शुरू होकर सुबह 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो