Steve Jobs की पत्नी बनीं 'कमला', Mahakumbh 2025 में लगाएंगी 'डुबकी'
MahaKumbh 2025: एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स MahaKumbh 2025 में शामिल होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 61 साल की लॉरेन 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी। यहां 29 जनवरी तक वह निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में रहेंगी। बताया जा रहा है कि स्वामी ने उनको अपना गोत्र भी दिया है और उनका नाम 'कमला' रखा है। बता दें स्टीव जॉब्स की मौत 5 अक्टूबर 2011 को हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार लॉरेन जॉब्स पहले भी महाकुंभ में आ चुकी हैं। वह हिंदू धर्म के प्रति काफी आस्था रखती हैं। कुंभ के अलावा उनके इंडिया में कुछ निजी कार्यक्रम भी हैं, जिनमें वह हिस्सा लेंगी। बता दें लॉरेन जॉब्स 2020 फोर्ब्स के अंक में दुनिया के अरबपतियों की सूची में 59वें स्थान पर थीं।
स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने दिया अपना गोत्र
स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने मीडिया में कहा कि लॉरेन जॉब्स समेत देश-दुनिया के कई दिग्गज कुंभ में हिस्सा लेंगे, हम सभी का स्वागत करते हैं। उनका कहना था कि जहां तक लॉरेन की बात है तो वह कुंभ में शामिल होने आ रही हैं, इसके अलावा वह यहां अपने गुरु से भी मिलेंगी। उनका कहना था कि हमने उनको अपना गोत्र भी दिया है और उनका नाम 'कमला' रखा है।
लॉरेन करेंगी 'कल्पवास'
जानकारी के अनुसार MahaKumbh 2025 में लॉरेन कल्पवास भी करेंगी। बता दें हिंदू धर्म में कुंभ और माघ माह में साधुओं सहित गृहस्थों के लिए कल्पवास की परंपरा है। इस दौरान गृहस्थों को कुछ समय के लिए शिक्षा और दीक्षा दी जाती है। इसके कुछ नियम और धार्मिक मान्यताएं होती हैं, जिसमें तप, होम और दान किया जाता है।