whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसी ने खोया पति तो किसी ने खोई बेटी, रो-रोकर हुआ बुरा हाल...परिवार ने बताया महाकुंभ हादसे का सच

Prayagraj Maha Kumbh Stampede During Bath: प्रयागराज महाकुंभ मौनी अमावस्या में चल रहे शाही स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसमें कई लोगों की मौत हो गई।
08:49 PM Jan 30, 2025 IST | Deepti Sharma
किसी ने खोया पति तो किसी ने खोई बेटी  रो रोकर हुआ बुरा हाल   परिवार ने बताया महाकुंभ हादसे का सच
Maha Kumbh Stampede During Bath

Maha Kumbh Stampede During Bath (दिलीप कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार मिश्र): यूपी के प्रयागराज के संगम नगरी में चल रहे माघ मेले में गुरुवार को शाही स्नान के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा गांव निवासी रामेश्वर चौबे (68) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी नीला देवी को आंशिक चोटें आईं। घटना के बाद यूपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement

गांव के लोगों के साथ स्नान करने गए थे

रामेश्वर चौबे अपनी पत्नी और गांव के श्रद्धालुओं के एक जत्थे के साथ प्रयागराज पहुंचे थे। उनके पुत्र ने बताया कि 25 जनवरी को वे सत्याग्रह ट्रेन से प्रयागराज स्नान के लिए रवाना हुए थे। 26 जनवरी की शाम को महाकुंभ पहुंचे और 27-28 जनवरी को स्नान कर लिया। 29 जनवरी को भी स्नान करने के बाद वे लौट रहे थे, तभी अचानक भगदड़ मच गई।

नीला देवी ने बताया कि हमने कुछ लोगों को भागते देखा तो हम भी भागने लगे। इसी दौरान हम दोनों पति-पत्नी गिर पड़े। इस हादसे में मैं घायल हो गई, जबकि मेरे पति की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामेश्वर चौबे के गिरते ही भगदड़ तेज हो गई।

Advertisement

पुलिस और स्वयंसेवकों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया और प्रयागराज रिजर्व पुलिस लाइन के हेड कांस्टेबल धरेन्द्र यादव शव लेकर पहुंचे। इधर रामनगर पुलिस के द्वारा शव को उनके गांव भेज दिया गया है।

Advertisement

प्रयागराज में सास और बहू की मौत

वहीं, प्रयागराज महाकुंभ मौनी अमावस्या में स्नान करने गई दो श्रद्धालु सास और बहू की भगदड़ में मौत होने की खबर सामने आई। परिजनों की मानें तो दोनों महिलाओं का पोस्टमार्टम हो गया है। दोनों महिलाओं की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बता दें, नेवढ़िया थाना क्षेत्र के इटाएं बाजार निवासी रामपति देवी और दूसरी रीता देवी पत्नी पंकज राजभर बुधवार को मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए मंगलवार की रात संगम तट की रेती पर परिजनों के साथ थीं। जहां पर रात में अफवाह के चलते भगदड़ मच जाने के कारण दोनों भाग नहीं पाई। श्रद्धालुओं के पैर के नीचे दब जाने के कारण मौत हो गई।

भगदड़ में मां-बेटी की मौत

इसके अलावा प्रयागराज के महाकुंभ संगम तट पर भगदड़ में दबकर देवरिया की मां-बेटी की मौत हो गई है। दोनों देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पोखारभिंडा गांव के रहने वाली हैं, जिसमें मां का नाम संनकेशा देवी और उसकी बेटी का नाम लाली है। बेटी अपने पति के साथ सोमवार को अपनी मां को लेकर महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए प्रयागराज गई हुई थी।

जहां मंगलवार की देर रात भगदड़ की घटना हुई थी। उसी घाट पर ही ये मां-बेटी मौजूद थीं। जहां भगदड़ में संनकेशा देवी और लाली की दोनों की मौत हो गई। वहीं, लाली के पति बृजमोहन अपनी पत्नी और सास को भगदड़ के बाद एंबुलेंस से हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं, मृतक की बहन का कहना है कि जब यह भगदड़ हुई तो मेरे जीजा, मेरी बहन और मेरी मां ये तीनों लोग अलग-अलग हो गए।

ये भी पढ़ें-  ‘महाकुंभ में बन रहे खाने में पुलिस ने फेंकी मिट्टी…’, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लगाए आरोप

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो