गाजियाबाद में 4 नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप पर बोला धावा, फिर हुआ ऐसा कि भागते बने, देखें Video
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में लूट की एक बड़ी वारदात होने से टल गई। चार नकाबपोश बदमाशों ने एक सराफ की दुकान पर धावा बोल दिया। हालांकि दुकानदार ने शोर मचाया तो आरोपी भाग खड़े हुए। चारों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
वारदात को अंजाम नहीं दे पाए आरोपी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक घटना गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के जागृति विहार स्थित एक ज्वेलरी शॉप की है। इलाका पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। उनके हाथों में पिस्तौल थीं। हालांकि बदमाश वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे।
दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने बताया कि यह घटना दुकान के पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश में थाना पुलिस के अलावा अन्य टीमों को लगाया गया है। दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के अलावा अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बदमाशों का वीडियो
कवि नगर के सहायक पुलिस आयुक्त, अभिषेक श्रीवास्तव ने ANI को बताया कि बदमाशों ने लूट का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हुए। दुकान के मालिक सराफ की शिकायत दर्ज कराई गई थी। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चार नकाबपोश बदमाश एक गली में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
तभी गली के एक कोने पर स्थित सराफ की दुकान में घुसते हैं। दुकानदार शोर मचा देता है। जिसके बाद बदमाशों के पैर उखड़ जाते हैं और भाग खड़े होते हैं।