मथुरा में बड़ा हादसा, प्राइवेट बस और बाइक में टक्कर; चार बहनों के इकलौते भाई समेत 4 दोस्तों की मौत
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में कॉलेज जा रहे 4 दोस्तों की मौत हो गई। चारों एक ही बाइक पर सवार थे। प्राइवेट बस ने उत्तरप्रदेश के थाना मगोर्रा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जाजन पट्टी-मथुरा मार्ग पर बाइक को टक्कर मार दी। चारों लोग कॉलेज जा रहे थे और आपस में गहरे दोस्त थे। रोजाना बाइक पर सवार होकर कॉलेज जाते थे। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चौथे दोस्त को इलाज के लिए भरतपुर ले जाया जा रहा था। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:काला लिबास, अंधेरी रात; सोती महिलाओं पर वार… रेप के बाद जेल से छूट साइको किलर बने अजय निषाद की कहानी
मृतकों की पहचान शेरगढ़ निवासी 23 वर्षीय मुकुल, बयाना निवासी 22 वर्षीय रितेश गुर्जर, अजान निवासी 23 वर्षीय चेतन चौधरी और पठान पाड़ा निवासी 23 वर्षीय रामकेश गुर्जर के तौर पर हुई है। चारों के गांव राजस्थान के भरतपुर जिले के अंतर्गत आते हैं। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हादसा हुआ। चारों दोस्त मुडेसी स्थित किशन प्यारी शुक्ला कॉलेज में पढ़ते थे। कॉलेज जाते समय मथुरा से आ रही बस ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी।
रामकेश को किया गया था रेफर
हादसे के बाद चारों घायल हो गए। UP पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां चिकित्सकों ने मुकुल, रितेश गुर्जर और चेतन चौधरी को मृत घोषित कर दिया। घायल रामकेश को गंभीर हालत के चलते आगरा रेफर किया गया था। लेकिन परिजनों ने उसे भरतपुर ले जाने की बात कही। भरतपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:नवविवाहिता को गोली मार खुद को उड़ाया, प्रतापगढ़ में सिरफिरे आशिक ने किया कांड
रामकेश चार बहनों का इकलौता भाई था। उसकी एक बहन ने बताया कि जब सुबह भाई कॉलेज जा रहा था तो उसने लौटने पर आलू के परांठे खाने की बात कही थी। वहीं, मुकुल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। हादसे के बाद पीड़ित परिवारों में चीख पुकार मची है।