अमेरिका की नागरिकता के लिए पति ने पत्नी के सामने रखी अजीब शर्त, 'दोस्त से बनाओ संबंध'
Meerut wife swapping case: मेरठ में वाइफ स्वैपिंग करने का मामला सामने आया है। दरअसल, महिला अमेरिका से मेरठ लौटकर आई है, उसने अपने पति पर वाइफ स्वैपिंग करने के लिए दबाव बनाने और पति के दोस्त पर रेप का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मेरठ पुलिस ने इस मामले में सात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार महिला के बयान लिए गए हैं। पति व उसके परिजनों से संपर्क किया गया है। जांच के बाद केस में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पति कैलिफोर्निया में नौकरी करता है
जानकारी के अनुसार वाइफ स्वैपिंग में सहमति से पत्नियों की (शारीरिक संबंध बनाने के लिए) अदला-बदली होती है। इस केस में महिला मेरठ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसके पिता डॉक्टर हैं, महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 14 जुलाई 2019 को उसकी दिल्ली के एक युवक से शादी हुई थी। उसका पति अमेरिका के कैलिफोर्निया में नौकरी करता है। शादी के कुछ दिन बाद वह उसे भी अपने साथ अमेरिका ले गया।
महिला पर बनाया दबाव
महिला के अनुसार शादी के छह महीने बाद वह पति के साथ अमेरिका चली गईं थीं। अमेरिका में कुछ दिन तो सब ठीक चला फिर एक दिन वह उसे अपने दोस्त के कमरे में अकेला छोड़ गया और खुद दोस्त की पत्नी के साथ चला गया। आरोप है कि दोस्त ने महिला का रेप करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि पति ने नौकरी में तरक्की और अमेरिका की नागरिकता पाने के लिए उससे दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने और खुद उसकी पत्नी से शादी करने की बात कही। किसी तरह वह अमेरिका से मेरठ पहुंची।
ये भी पढ़ें: अप्रैल में 3 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, 17 जून को भी ड्राई डे; यहां देखें पूरी लिस्ट