Mukhtar Ansari की मौत हार्ट अटैक से हुई या स्लो पॉइजन से, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोल दिया राज
Mukhtar Ansari Post Mortem Report: मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई या स्लो पॉइजन से, इसका खुलासा हो गया है। डॉन की मौत का राज उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला, जो बीती रात सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, डॉन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हृदयगति रुकने के कारण हुई। डॉन का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। इसी जांच में बिल्कुल क्लीयर हो जाएगा कि उसे जहर दिया गया या नहीं, क्योंकि मुख्तार अंसारी के परिजनों ने उसे स्लो पॉइजन दिए जाने का शक जताया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गई है कि उसे हार्ट अटैक हुआ था।
5 डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
डॉन मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम 5 डॉक्टरों के पैनल ने किया। करीब एक घंटा पोस्टमार्टम में लगा, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। इसके बाद करीब 3 घंटे अन्य औपचारिकताओं में लगे, क्योंकि मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे और बांदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने अविश्वास जताया था। उसने दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। उमर ने डीएम को एक लेटर लिखा था, जिसमें 7 मांगें की गई थीं, लेकिन पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने उनकी गलतफहमी दूर करने की कोशिश की। डॉक्टरों के पैनल में ENT स्पेशलिस्ट मुकेश कुमार, महेश गुप्ता, सीनियर डॉक्टर SD त्रिपाठी, हड्डी रोग स्पेशलिस्ट डॉ विकासदीप शामिल रहे।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया पार्थिव शरीर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब 5 घंटे चली पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुख्तार अंसारी का पार्थिव शरीर उसके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया। उमर पिता के पार्थिव शरीर को गाजीपुर स्थित अपने पैतृक गांव मुहम्मदाबाद युसुफपुर ले गया, जहां अंतिम संस्कार की रस्में निभाई गईं। बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत गुरुवार रात करीब 9 बजे हुई। बेटे उमर अंसारी के विरोध के कारण पोस्टमार्टम मौत होने के करीब 15 घंटे बाद शुक्रवार दोपहर किया गया। शाम करीब 7 बजे पार्थिव शरीर परिजनों को दे दिया गया था, जो देररात करीब एक बजे गाजीपुर पहुंचा।