Noida Airport के पास अमेरिकन सिटी बसाएगा YEIDA, 04 बिलियन खर्च करेगी US फर्म
Uttar Pradesh News: एक अमेरिकी बेस्ड कंपनी ने नोएडा में अमेरिकी सिटी प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए चार बिलियन डॉलर (336535468400 रुपये) का निवेश करने की बात कही है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अनुसार कंपनी ने नोएडा ग्रीनफील्ड के पास अपना प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए 1200 एकड़ जमीन मांगी है। बता दें कि नोएडा का जेवर एयरपोर्ट यमुना एक्सप्रेस वे पर है। एक्सप्रेसवे 165 किलोमीटर ऐरिया कवर कर ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है। इसी ऐरिया को नोएडा ग्रीनफील्ड कहा जाता है। इस इलाके में अंतरराष्ट्रीय मानक शैक्षणिक संस्थानों के अलावा दूसरी सुविधाओं को डेवलप किया जा रहा है।
यीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण वीर सिंह ने कंपनी को लेकर कहा कि इस प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी प्रदान कर दी गई है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यमुना एक्सप्रेसवे के साथ सेक्टर-22E, 22D, 5 और 5A में 1200 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाने के लिए काम शुरू करें।
यह भी पढ़ें:राजस्थान में YouTube देख कर दी मरीज की ECG; हेल्पर की करतूतों का वीडियो वायरल
अरुण वीर सिंह ने बताया कि कंपनी के अंधिकारियों ने उनसे मंगलवार को भेंट की थी। जहां सांस्कृतिक लोकाचार की सुविधा और प्रदर्शन कला वाले अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थान की स्थापना करने के लिए अपनी प्लानिंग पेश की है। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए 1200 एकड़ जमीन की डिमांड की है। इस प्रोजेक्ट में अमेरिका की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज भी शामिल होंगी। इस अमेरिकी कंपनी का नाम कंसल्टेंसी फर्म ब्लू स्काई वैंटेज है। जो कई टॉप यूनिवर्सिटीज को लीड करती है। कंपनी ने सभी के साथ मिलकर प्रोजेक्ट प्लान किया है। जिसे वे सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे चुके हैं।
6 साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
यीडा के अनुसार इस मेगा प्रोजेक्ट को अगले 6 साल में पूरा किया जाना है। शैक्षणिक परियोजना के ऊपर कंपनी चार अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करना चाहती है। कंपनी ने नोएडा में प्रोजेक्ट की शुरुआत की इच्छा से पहले कई भारतीय शहरों का दौरा किया था। बाद में नोएडा में जमीन खरीदने की इच्छा कंपनी ने जताई। अब अमेरिकन सिटी को डेवलप करने के लिए यहां पर 1200 एकड़ की डिमांड की गई है। यीडा के अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी कंपनी ग्रुप हाउसिंग और एक यूनिवर्सिटी को स्थापित करने के लिए नोएडा के सेक्टर 22E और D में प्रत्येक में कम से कम 100-100 एकड़ जमीन मांग रही है।
यह भी पढ़ें:जोधपुर की ब्यूटी पार्लर की हत्या में चौंकाने वाले खुलासे, Shardhaa Murder से कितना अलग?