whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

खुशखबरी! नोएडा एयरपोर्ट के लिए जमीन देने राजी हुए 5,800 किसान, जानिए अभी कहां अटकी है बात?

Noida Internation Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, जिसके लिए कुछ किसानों ने मंजूरी दे दी है।
10:33 AM Jan 31, 2025 IST | Shabnaz
खुशखबरी  नोएडा एयरपोर्ट के लिए जमीन देने राजी हुए 5 800 किसान  जानिए अभी कहां अटकी है बात

Noida Internation Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सरकार काम में तेजी ला रही है। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए उसके आसपास की जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है। जिस मामले में सरकार को राहत मिली है, क्योंकि 5,800 किसानों ने जमीन देने के लिए सहमति जताई है। हालांकि अभी भी बहुत से किसान हैं जिनकी सहमति मिलना बाकी है। 70 फीसदी किसीनों में से अभी केवल 38 प्रतिशत तक किसानों की सहमति ही मिल पाई है।

Advertisement

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए विस्तार का काम चरणों में किया जा रहा है। जिसमें तीसरे चरण में 14 गांव की 2,053 हेक्टयर का जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। जिसमें से 1889 हेक्टेयर जमीन किसानों की है। इसके लिए लगातार किसानों से बात की जा रही है। हाल ही में जिला प्रशासन ने किसानों के लिए गांव में शिविर लगाए हैं। प्रदेश सरकार ने किसानों को मनाने के लिए जमीन का मुआवजा बढ़ा कर 4300 रुपये प्रतिवर्गमीटर तक कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Delhi-Dehradun Expressway की ताजा तस्वीरें, जानें इस पर कब तक शुरू होगा सफर?

Advertisement

कितने किसानों की स्वीकृति बाकी?

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार के लिए करीब 15 हजार किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। कुल 70 प्रतिशत किसानों की सहमति जरूरी है। जिसमें से अब तक कुल 5800 किसानों की मंजूरी मिल पाई है। यानी कुल 38 प्रतिशत तक किसानों की सहमति मिली है, बाकी किसानों से बात की जा रही है। जैसे ही सभी किसानों की सहमति मिल जाएगी वैसे ही आगे का काम शुरू किया जाएगा।

Advertisement

यीडा लाया कई योजनाएं

यूपी में विकास का काम तेजी से किया जा रहा है। जिसके लिए एयरपोर्ट के पास सरकार कई परियोजनाएं लेकर आई है। वहीं, नोएडा सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए भी सरकार आसपास की जमीनों का अधिग्रहण कर रही है। एयरपोर्ट के पास लोगों के लिए कई आवासीय और बिजनेस प्लाट की स्कीम निकाली गई हैं, ताकि एयरपोर्ट के पास लोगों को बसाया जा सके।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Flight Ticket हुए सस्ते, Indigo और Akasa ने 50% तक घटाए दाम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो