Video: गर्लफ्रेंड को घुमाने के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंचे 3 छात्र, किया था ऐसा काम
Noida College Students Stole Car To Take Girlfriend For A Drive: ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां तीन छात्रों को पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ा है। उनकी कार पर नंबर प्लेट नहीं थी, पहले तो उन्होंने नई कार खरीदने की बात कही, फिर उनके हावभाव को देखकर (घबराने पर) जब पुलिस ने उनसे गहनता से पूछताछ की तो तीनों टूट गए।
गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ में पता चला कि उन्होंने तो ये कार एक डीलर के यहां से चोरी की है। पहले उन्होंने कार टेस्ट ड्राइव के बहाने पार्किंग से बाहर निकलवाई फिर उसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने ये सब करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए और उसे खुश करने के लिए उन्होंने ऐसा किया है।
ये भी पढ़ें: Video: 28 किलो चांदी की लूट का वीडियो वायरल, देखें कैसे बैग छीन फरार हुई ‘चोरनी’
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात
पुलिस के अनुसार तीनों छात्र ग्रेटर नोएडा के एक नामी कॉलेज में पढ़ते हैं। तीनों के परिजनों को इस बात की सूचना दे दी गई है। घटनास्थल से पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज बरामद की है। फुटेज में तीनों कार लूटते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। पुलिस के अनुसार तीनों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
हेलमेट पहनकर शोरूम पहुंचे थे छात्र
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चला कि छात्र हेलमेट पहनकर कार डीलर के पास पहुंचे। यहां वैन्यु कार खरीदने की बात कही। एक कर्मचारी कार लेकर टेस्ट ड्राइव के लिए पार्किंग से बाहर लेकर आया, इसके बाद मौका देखकर तीनों कर्मचारी को धक्का देकर कार लेकर फरार हो गए। शोरूम प्रबंधकों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर कार समेत तीनों को धर-दबोचा।
ये भी पढ़ें: Video: PM मोदी का बांग्लादेश को दिया मुकुट चोरी, मंदिर के कैमरे में कैद हुआ चोर