whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Noida Chunav Exit Poll 2024 LIVE Updates: बीजेपी लगाएगी हैट्रिक, या सपा रोकेगी विजय रथ?

Noida Lok sabha Election Exit Poll 2024 LIVE Updates: एनसीआर की चार प्रमुख सीटों गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गुड़गांव और फरीदाबाद लोकसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी पार्टी के सांसद है। गुड़गांव लोकसभा सीट पर इस बार सबसे अधिक कुल 60.70 फीसदी मतदान हुआ है।
03:15 PM Jun 01, 2024 IST | Amit Kasana
noida chunav exit poll 2024 live updates  बीजेपी लगाएगी हैट्रिक  या सपा रोकेगी विजय रथ
Noida Lok Sabha Election exit poll

Noida Exit Poll Result 2024 LIVE: देश की 18 वीं लोकसभा गठन के लिए 1 जून की शाम सातवें चरण के मतदान खत्म हो गए, अब 4 जून को नतीजे आएंगे। इससे पहले आज शाम 6.30 बजे के बाद एग्‍ज‍िट पोल के आंकड़े आने शुरू हो जाएंगे।। एनसीआर में गाजियाबाद , गौतमबुद्ध नगर, गुड़गांव और फरीदाबाद लोकसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी पार्टी से सांसद हैं। क्या इन सीटों पर बीजेपी दोबारा अपना परचम लहराया पाएगी? या कांग्रेस और JJP उनका खेल बिगाड़ रही हैं। एनसीआर के एग्‍ज‍िट पोल के ताजा आंकड़ों की पल-पल की अपडेट आपको यहां म‍िलती रहेगी। सबसे तेज अपडेट के ल‍िए जुड़े रहें न्‍यूज24 के साथ…

एक्जिट पोलNDAINDI AllianceOthers
NEWS24 TODAY’S CHANAKYA
India TV-CNX
ABP-C Voters
Aaj Tak-My Axis
TV9-POLSTRAT-PEOPLE'S INSIGHT

गाजियाबाद लोकसभा सीट

इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व विधायक अतुल गर्ग को टिकट दिया था। वहीं, कांग्रेस ने यहां डॉली शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा था। बसपा की तरफ से यहां नंद किशोर पुंडीर हैं। 2019 में इस सीट से बीजेपी के वीके सिंह 944503 वोट पाकर चुनाव जीते थे। यहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर कुल 51.37 प्रतिशत मतदान हुए हैं। इस सीट के अंतर्गत पांच विधानसभा आती हैं।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट

इस सीट पर इस बार 53.30% वोटिंग हुई है। यहां से कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिनमें समाजवादी पार्टी से महेंद्र नागर, बीजेपी से महेश शर्मा प्रमुख हैं। महेश शर्मा इस सीट पर पिछले दो चुनाव 2014 और 2019 पर जीत दर्ज कर चुके हैं। 2019 में उन्हें कुल 830812 वोट मिले थे। इसके सीट पर नोएडा, जेवर, दादरी, सिकंदराबाद और खुर्जा विधानसभा सीट आती हैं।

गुड़गांव (गुरुग्राम) लोकसभा सीट

इस सीट पर इस बार कुल 60.70 फीसदी मतदान हुआ है। यह हरियाणा की हाईप्रोफाइल सीट है। बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को टिकट दिया था। कांग्रेस ने अभिनेता राज बब्बर पर भरोसा जताया था। वहीं, सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया यहां से जेजेपी के उम्मीदवार थे। इस सीट पर कुल 9 विधानसभा आती हैं। 2019 में यहां से बीजेपी से राव इंद्रजीत सिंह चुनाव जीते थे।

फरीदाबाद लोकसभा सीट

इस सीट पर 25 मई को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक फरीदाबाद सीट पर इस बार कुल 57.4 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि 2019 में यहां 64.7 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वह इस सीट पर बीजेपी ने कृष्ण पाल गुर्जर को टिकट दिया था, वह पिछले 10 साल से सांसद हैं। कांग्रेस ने यहां से चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया। वहीं, जेजेपी ने नलिन हुड्डा और आईएनएलडी ने सुनील तेवतिया को चुनाव मैदान में उतारा था।

ये भी पढ़ें: Exit Poll 2024 Live: अंतिम चरण का मतदान जारी, कुछ घंटों में सामने आ जाएंगे एग्जिट पोल्स

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो