क्या पीलीभीत सीट से कटेगा वरुण गांधी का टिकट? इस दिग्गज नेता को BJP बना सकती है उम्मीदवार
Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा जल्द ही अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है। अनुमान है कि इस सूची में उत्तर प्रदेश की पीलीभीत और सुल्तानपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम भी शामिल होंगे। राजनीतिक गलियारों में इन दिनों यह चर्चा आम है कि इस बार पार्टी पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काट सकती है।
पीलीभीत और सुल्तानपुर दोनों वीआईपी सीट है
हालांकि अभी भाजपा ने वरुण को टिकट न देने संबंधी कोई घोषणा नहीं की है, वरुण भी सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। लेकिन इस सीट से टिकट किसे मिलेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा? उत्तर प्रदेश में पीलीभीत और सुल्तानपुर लोकसभा सीट वीआईपी सीट मानी जाती हैं।
वरुण गांधी ने इन्हें दी थी शिकस्त
सीट पर साल 2019 लोकसभा चुनावों के नतीजों पर गौर करें तो यहां भाजपा के वरुण गांधी 704549 वोटों से जीते थे। उन्होंने काग्रेंस के सुरेंद्र कुमार गुप्ता और सपा की टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़े हेम राज वर्मा को हराया था। वहीं, साल 2014 में इस सीट पर बीजेपी की टिकट से मेनका गांधी जीती थीं। 2019 में बीजेपी ने मेनका गांधी को सुल्तानपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी चुना और वह यहां से भी चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं।
पीलीभीत से जितिन प्रसाद को टिकट मिलने की अटकलें तेज
उत्तर प्रदेश की सियायत में अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी इस बार पीलीभीत लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बना सकती है। हालांकि इन अफवाहों पर जितिन प्रसाद ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है। बता दें भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदारों के नामों पर आखिरी मुहर लगाती है। जल्द ही दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। जिसके बाद तीसरी लिस्ट जारी होगी।
ये भी पढ़ें: श्रीनिवास ने अजित पवार को कहा 'नालायक मानूस', कहा-'चाचा' को लेकर बड़े भाई का स्टैंड स्वीकार्य नहीं