whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाकुंभ संगम में टक्कर के बाद दो नावें पलटीं, 5 लोगों को NDRF ने सुरक्षित निकाला

Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में हादसा हुआ है।
06:51 PM Feb 16, 2025 IST | Parmod chaudhary
महाकुंभ संगम में टक्कर के बाद दो नावें पलटीं  5 लोगों को ndrf ने सुरक्षित निकाला
Photo-X/All India Radio News

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हादसा हुआ है। दो नावों के पलटने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि संगम स्नान के दौरान आपस में नावों की टक्कर हो गई। नावों में कई लोग सवार थे, जो डूबने लगे, लेकिन समय रहते एनडीआरएफ के जवानों ने इनका रेस्क्यू कर लिया। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एनडीआरएफ के अनुसार घटना के समय श्रद्धालुओं से भरी एक नाव दूसरी से टकरा गई। इस दौरान कई लोग नदी में डूबने लगे। शोर-शराबा सुनकर मौके पर गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। सूत्रों के मुताबिक 5 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:New Delhi Stampede: ‘बदइंतजामी, लापरवाही, एक और नाकामी’…भगदड़ हादसे पर बोले राहुल गांधी

सुरक्षित निकाले गए श्रद्धालु बुरी तरह घबराए हुए थे। NDRF की मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया है। 16 फरवरी को महाकुंभ के आयोजन को 35 दिन बीत चुके हैं। रविवार को लगभग 83 लाख भक्तों ने डुबकी लगाई है। वहीं, अब तक लगभग 52 करोड़ से अधिक भक्त डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। यह महाकुंभ अब तक भीड़ के मामले में सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुका है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ ही इस महाकुंभ का समापन होगा।

Advertisement

Advertisement

पहले भी हो चुका हादसा

बता दें कि इससे पहले मंगलवार दोपहर को भी एक नाव पलट गई थी, जिसके बाद 9 लोग डूबने लगे थे। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीमों ने समय रहते 7 लोगों को बचा लिया था, लेकिन मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (MES) के ठेकेदार सुरेश कुमार अग्रवाल और उनकी रिश्तेदार ललिता का सुराग नहीं लगा था। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में चार लोगों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। बहाव तेज होने की वजह से नाव के पलटने की बात सामने आई थी।

यह भी पढ़ें:New Delhi Stampede: लोग मर रहे थे, जेबें कट रही थीं…रेलवे स्टेशन की भगदड़ में चश्मदीदों ने देखी मानवता की मौत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो