whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनभद्र में बड़ा हादसा, महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर; 6 की मौत

Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बड़ा हादसा हुआ है। महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे छत्तीसगढ़ के परिवार की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। विस्तार से हादसे के बारे में जानते हैं।
10:14 PM Feb 02, 2025 IST | Parmod chaudhary
सोनभद्र में बड़ा हादसा  महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर  6 की मौत

Maha kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से आए परिवार के लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। कार सवारों को रानाताली इलाके के पास एक ट्रेलर ने रौंद दिया। इसके बाद ट्रेलर ने पैदल जा रहे एक ट्रक चालक को भी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों के शव गैस कटर से कार को काटकर निकालने पड़े।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Video: सड़क पर ऑटो चलाते ड्राइवर बना सिंगर, मस्ती में गाया कोल्डप्ले का ‘स्काई फुल ऑफ स्टार्स’

बताया जा रहा है कि तीन मृतकों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार मरने वालों में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश मिश्रा शामिल हैं। वहीं, दो अन्य मृतकों की पहचान मीरजापुर के नरायनपुर चौकी क्षेत्र के बरईपुर गांव के रहने वाले ट्रक चालक गुड्डू और रामानुजगंज के बोहला गांव के रहने वाले सनाउल्लाह के तौर पर हुई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में दुर्लभ मामला… मां के पेट में पल रहे शिशु में मिला भ्रूण; डॉक्टरों ने बताई ये वजह

Advertisement

पुलिस अन्य मृतकों की पहचान के प्रयास कर रही है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल रवि मिश्रा क्रेटा कार से अपनी फैमिली के साथ कुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी, छोटे भाई की पत्नी, दो बेटे और एक अन्य शख्स सवार थे।

3 घायलों को किया गया रेफर

कार रानीताली के पास पहुंची थी। इस दौरान एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर तेज होने के कारण कार का एयरबैग भी खुल गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के शव दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाए गए। पुलिस के अनुसार 3 घायलों को इलाज के लिए चोपन सीएचसी में दाखिल करवाया गया है। वहां से उनको वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो