whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Prayagraj : महाकुंभ में फिर खोले गए सभी पीपा पुल, अब श्रद्धालु आसानी से पहुंचेंगे संगम घाट

UP Prayagraj Maha Kumbh News : प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने सारे पीपा पुल खोल दिए हैं। इन पुलों के रास्ते श्रद्धालु आसानी से संगम घाट पर पहुंच जाएंगे।
06:37 PM Jan 30, 2025 IST | Deepak Pandey
prayagraj   महाकुंभ में फिर खोले गए सभी पीपा पुल  अब श्रद्धालु आसानी से पहुंचेंगे संगम घाट
Maha Kumbh 2025

UP Prayagraj Maha Kumbh News : उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में भगदड़ से 30 लोगों की हुई मौत के बाद योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रयास तेज कर दिए। सरकार ने फिर से सारे पीपा पुल खोल दिए, जहां से श्रद्धालु आसानी से संगम घाट पहुंचेंगे।

Advertisement

प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। दूर-दराज से भारी संख्या में भक्त आ रहे हैं और त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं के बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज के सारे पुल खोल दिए। अब लोग इन पीला पुल से होकर संगम घाट पहुंचेंगे और पवित्र स्नान करेंगे।

यह भी पढे़ं : ‘महाकुंभ में बन रहे खाने में पुलिस ने फेंकी मिट्टी…’, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लगाए आरोप

Advertisement

महाकुंभ के लिए खोले गए सारे पीपा पुल

Advertisement

प्रयागराज में बुधवार को मची भगदड़ के बाद यातायात को सुचारू करने के लिए महाकुंभ मेले क्षेत्र के 30 पीपा पुलों को खोल दिया गया है। हर पुल में सिर्फ एक ही दिशा में जाने की अनुमति रहेगी और वापसी के लिए समानांतर पीपा पुल स्थित है। मेला क्षेत्र के एक दिशा में त्रिवेणी संगम है तो अन्य घाट विपरीत दिशा में गंगा नदी के किनारे और अखाडों के करीब स्थित हैं, जो पीपा पुलों से कनेक्ट हैं।

क्या बोले महाकुंभ डीआईजी?

महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर अमृत स्नान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस एक्टिव है। भीड़ के दबाव को देखते हुए सारे पुल खोल दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

यह भी पढे़ं : Prayagraj : महाकुंभ मेले में फिर लगी भीषण आग, 15 टेंट जलकर खाक, सामने आया Video

महाकुंभ भगदड़ पर क्या बोले यूपी के मुख्य सचिव?

महाकुंभ भगदड़ को लेकर यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि 36 घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं। सभी का बहुत अच्छा इलाज किया जा रहा है और उनके साथ आए लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। ये लोग देवरिया, दिल्ली और बिहार जैसे अलग-अलग जगहों के हैं, उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। किसी की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उनमें से कुछ के फ्रैक्चर हुए हैं, उन्हें ठीक होने में 3 हफ्ते तक का समय लगेगा, ऐसे 2-3 मामले हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो