'जबरन पहनाया पटका, BJP में कराया शामिल'; Rahul Gandhi के करीबी का कांग्रेस छोड़ने से इनकार
Congress State Coordinator Refused to Join BJP: कांग्रेस के प्रदेश सह-समन्वयक विकास अग्रहरि ने भाजपा में शामिल होने की खबर का खंडन किया है। विकास अग्रहरि ने पूर्व MLC दीपक सिंह की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस
की। उन्होंने कहा कि वह सांसद के आवास पर मुद्दों पर चर्चा करने गया था, लेकिन उसे जबरजस्ती पटका पहनाकर भाजपा में शामिल करवा दिया गया। इसकी जानकारी उसे मीडिया के माध्यम से हुई।
बता दें कि आज दिन में खबर आई कि उत्तर प्रदेश से पार्टी के राज्य सह-समन्वयक विकास अग्रहरि ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने अमेठी में भाजपा जॉइन कर ली। उन्हें भाजपा की केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा भी मौजूद रहे, लेकिन अब उनके खंडन से अमेठी की सियासत गरमा गई है।
वहीं इस इस्तीफे को कांग्रेस के लिए झटका इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि
अमेठी में पीछे चल रही कांग्रेस
बता दें कि अमेठी में कांग्रेस इस बार अपना उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं कर पाई है। भाजपा ने एक बार फिर स्मृति ईरानी पर भरोसा जताया है, जिन्होंने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। वहीं कांग्रेस-सपा गठबंधन अभी तक कैंडिडेट के नाम पर मंथन कर रही है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश्वर प्रताप सिंह इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन कर गए। उन्हें भी स्मृति ईरानी ने ही सदस्यता दिलाई थी
दूसरी ओर विकास राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी हैं और अमेठी में उनके चुनाव प्रचार का काम वहीं संभालते है, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच विकास के कांग्रेस से इस्तीफे की खबर ने हलचल मचा दी थी, क्योंकि वे राहुल गांधी और कांग्रेस के भरोसेमंद आदमी थे। उनको पार्टी ने बुधवार को ही सोशल मीडिया सेल का प्रदेश सह-समन्वयक बनाया और आज वे ट्रोल हो गए।
यह भी पढ़ें:मेरी मां-बहन को गाली बर्दाश्त नहीं…तेजस्वी यादव पर भड़के चिराग पासवान, चुनावी आयोग को दी शिकायत
अमेठी के ही रहने वाले विकास अग्रहरि
बता दें कि विकास अग्रहरि उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गांव जगदीशपुर के रहने वे हैं। वे कांग्रेस जॉइन करने के समय से ही राहुल गांधी के साथ नजर आते रहे हैं। राहुल गांधी के भरोसेमंद लोगों में से एक हैं। वहीं इस बार क्योंकि अभी तक राहुल गांधी के नाम का ऐलान अमेठी के लिए नहीं हुआ है, इसलिए नेताओं और वर्करों में निराशा का माहौल देखा जा रहा है। शायद यही वजह है कि अमेठी के नेता और वर्कर पार्टी छोड़कर भाजपा जॉइन कर रहे हैं। दूसरी ओर, राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं, लेकिन अभी पार्टी हाईकमान ने कोई फैसला नहीं लिया है।
यह भी पढ़ें:Kangana Ranaut को शाही परिवार के इस कांग्रेस नेता ने बताया ‘बरसाती मेंढक’, वेशभूषा पर भी दागे सवाल