UP: राहुल गांधी ने किया फोन, तो फूट-फूटकर रोए प्रभात पांडेय के पिता, जानें क्या बोले?
Prabhat Pandey: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के परिजनों से फोन पर बात की। राहुल के फोन पर प्रभात के पिता दीपक पांडेय फोन पर फफक-फफक कर रोने लगे। पूछने पर प्रभात के पिता ने रोते हुए कहा कि हमारा तो घर का चिराग ही खत्म हो गया। घर में कमाई का साधन नहीं है, वह ही हमारे बुढ़ापे का सहारा था।
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने फोन कर कहा दीपक जी नमस्कार मैं राहुल बोल रहा हूं। बहुत सॉरी, आपको किसी भी चीज की जरूरत हो तो हमें बता दीजियेगा। बता दें गोरखपुर निवासी प्रभात पांडे 18 दिसंबर को लखनऊ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बेहोश हालत में मिला था। जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वह ऑफिस में करीब दो घंटे से बेहोश पड़ा था।
ये भी पढ़ें: Video: 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्षों से बनेगा द्वादश ज्योतिर्लिंग, महाकुंभ में दिखेगा अनोखा नजारा
पुलिस ने किया कमरा नंबर 30 सील
प्रभात के पिता की बात सुनकर राहुल गांधी ने कहा कि आप घबराइए मत, हम सब हैं। कुछ काम हो तो पार्टी के लोगों को बता दीजियेगा। वहीं, घटना के बाद लखनऊ पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। कांग्रेस कार्यालय का कमरा नंबर 30 जहां प्रभात बदहवास मिला था उसे सील कर दिया गया है। पुलिस की एक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि घटना के दिन कई बार फोन करने पर प्रभात ने परिजनों का फोन नहीं उठाया था। जिसके किसी ने उसके बेहोश होने की सूचना परिजनों को दी थी।
ये भी पढ़ें: पीली चौबंदी, धोती, कुर्ता…, राम मंदिर में पुजारियों लिए नया ड्रेस कोड, जानिए नए नियम