लो जी! UP-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी, त्योहारों के लिए अभी बुक करवाओ टिकट
New Trains For Festive Season: दीवाली और छठ का त्योहार नजदीक आने वाला है। लोगों को अपने घर जाने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए रेलवे की ओर से खास प्लानिंग की गई है। बिहार, जम्मू-कश्मीर और यूपी जाने वाले लोगों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। आपको इन ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये सभी ट्रेनें दिल्ली से चलेंगी।
Diwali और Chhath पर भीड़ से बचने के लिए रेलवे ने Special Trains चलाने का फैसला लिया है। रेलवे की ओर से दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं, पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी के कई शहरों के लिए भी ऐलान किया गया है।
ट्रेन नंबर 04075/04076
नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन छह अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी। प्रत्येक बुधवार व रविवार को रात 11.45 बजे ये ट्रेन दिल्ली से जाएगी। वहीं, 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक कटरा से दिल्ली के लिए रात 9 बजकर 20 मिनट पर चलेगी।
The following Special #trains will be operated to clear extra rush during Puja/Diwali/Chhath festivals
Advance Reservation for the above #Festival #Special Trains will open at 08.00 hrs on 12th September, 2024 (Tomorrow) from #SouthernRailway End pic.twitter.com/dL4CKTkAaS
— Southern Railway (@GMSRailway) September 11, 2024
ट्रेन नंबर 04080/04079
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगी। जो प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को रवाना होगी। वापसी 25 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच होगी। प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से शाम 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के लिए चलेगी।
ट्रेन नंबर 04096/04095
यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक चलेगी। प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9 बजे चलेगी। वहीं, अयोध्या कैंट से 8 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच चलेगी। हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 04060/04059
यह ट्रेन भी आनंद विहार से चलेगी। 25 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच इसका लाभ यात्री ले सकेंगे। हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह साढ़े 10 बजे रवाना होगी। जयनगर से 26 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच इसकी वापसी होगी। हर बुधवार और शनिवार को शाम 5 बजे वहां से चलेगी।
ट्रेन नंबर 04068/04067
पुरानी दिल्ली स्टेशन से यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच चलेगी। हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम साढ़े 6 बजे जाएगी। वहीं, दरभंगा से 26 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच वापसी करेगी। हर बुधवार और शनिवार को शाम 6 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 04044/04043
यह ट्रेन आनंद विहार से 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगी। हर शनिवार को रात सवा 11 बजे जाएगी। वहीं, आनंद विहार से ही ट्रेन नंबर 04010/040 चलेगी। 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक संचालन होगा। प्रत्येक मंगलवार को रात पौने 12 बजे जाएगी। वहीं, जोगबनी से 31 अक्टूबर से 14 नवंबर की बीच वापसी होगी। वहां से हर गुरुवार को सुबह 9 बजे चलेगी।