क्या रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? कही ये बड़ी बात
Robert vadra on contesting election: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोमवार को रॉबर्ट वृन्दावन पहुंचे। यहां उन्होंने बांकेबिहारी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्री कृष्ण की श्रृंगार आरती के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी उम्मीदवारी को लेकर मीडिया के सवालों का भी खुलकर जवाब दिया। मंगलवार को भी पूछने पर रॉबर्ट ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी चाहेगी तो मैं चुनाव लडूंगा, ये जरूरी नहीं है कि मैं अमेठी से चुनाव लडूं, मैं हरियाणा या मुरादाबाद कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं।
लोग चाहते हैं कि मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं
जब पत्रकारों ने उनसे अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने पर सवाल किया तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि इस बारे में मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं। ये सही है कि यह लोगों की पुकार है। वह बोले लोग चाहते हैं कि मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं, उनकी और उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सुनकर उसके समाधान के लिए काम करूं।
मेरा पूरा परिवार धर्मनिरपेक्ष
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि देश में बदलाव का माहौल है। वह बोले की चाहे मैं राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हूं या नहीं मैं देश और इसके लोगों की सेवा करता रहूंगा। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सनातन विरोधी कहना बीजेपी का अपने प्रचार का गलत तरीका है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार धर्मनिरपेक्ष है।
उम्मीदवार तय नहीं
बता दें फिलहाल कांग्रेस ने यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। ये दोनों ही सीट गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती है। पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़े थे। 2019 में राहुल अमेठी और वायनाड दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़े। बाद में उन्होंने अमेठी सीट छोड़ दी थी। वह फिलहाल वायनाड से सांसद हैं। राजनीतिक गलियारों में इस बार अमेठी सीट से राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा दोनों का नाम चल रहा है। यहां से चुनाव कौन लड़ेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने की ऑटो की सवारी, ड्राइवर से कर दिया बड़ा वादा!