संभल में सपा सांसद के घर पर बुलडोजर एक्शन, जानें क्यों तोड़ दी गईं सीढ़ियां
Sambhal SP MP Ziaur Rehman House Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के संभल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अवैध निर्माण पर शिकंज कसते हुए योगी सरकार का बुलडोजर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पहुंच चुका है। जी हां, संभल नगर पालिका ने सांसद के घर के बाहर बनी सीढ़ियों को धराशायी कर दिया है। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
सांसद के घर के बाहर तोड़फोड़
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर बनी नाली पर सीढ़ियां बनी थीं। यह सीढ़ियां अवैध निर्माण के दायरे में आती हैं। ऐसे में बुलडोजर ने सांसद के घर के बाहर तोड़फोड़ शुरू कर दी। अवैध अतिक्रमण में बनी इन सीढ़ियों को धराशायी कर दिया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Video: जिया उर रहमान बर्क पर हुई FIR पर क्या बोले सांसद के वकील, बिजली चोरी पर दिया ये बयान
लोगों ने जताई नाराजगी
सांसद के घर की सीढ़ियां गिराते समय संभल के कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। दीप सराय इलाके में स्थित सपा सासंद के घर पर बुलडोजर एक्शन की बात सुनकर हर तरफ हड़कंप मच गया है। इस दौरान संभल के सीओ और एसडीएम भी उपस्थित थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस रवैया पर सख्त नाराजगी जाहिर की है।
वकील ने मांगा था 1 महीने का समय
बता दें कि संभल में इस समय अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। ऐसे में सांसद के घर के बाहर भी अवैध अतिक्रमण मौजूद था। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस दिया था। वहीं बर्क के वकील ने प्रशासन से 1 महीने का समय मांगा था। हालांकि अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम सख्ती से चल रहा है, जिसके तहत सांसद के घर के बाहर लगी सीढ़ियों को भी तोड़ दिया गया है।
बिजली चोरी का लगा आरोप
सपा सांसद जियाउर्रहमान पर पहले ही बिजली चोरी का आरोप लग चुका है। बिजली विभाग ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए 91 लाख का जुर्माना लगाया है। वहीं सपा सांसद के घर की बिजली भी काट दी गई है। बिजली विभाग की टीम का कहना था कि बर्क के घर पर छापेमारी के दौरान सांसद के पिता ने अधिकारियों को धमकी दी थी। उनके पिता ने अधिकारियों को तेवर दिखाते हुए कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम कबाड़ा कर देंगे। ऐसे में सांसद बर्क के पिता ममलूक उर्रहमान के खिलाफ भी FIR दर्ज करवाई गई है।
यह भी पढ़ें- Noida Police ने खोजे ऐसे 200 रूट, क्राइम करने के बाद जहां से भाग जाते हैं क्रिमिनल्स