Sambhal Violence: अखिलेश के सांसद जिया उर रहमान और विधायक के बेटे पर FIR, साजिश रचने का आरोप
Sambhal Violence latest Update: यूपी के संभल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा को लेकर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों पर उपद्रव के लिए साजिश रचने के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें रविवार को उपद्रवियों ने सर्वे के विरोध में आगजनी करते हुए पथराव किया था। हिंसा में चार लोगों की जान चली गई, वहीं 30 से अधिक लोग जख्मी हो गए। घायलों में एसडीएम और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इस बीच प्रशासन ने मंगलवार रात तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है।
पुलिस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो
उधर संभल के सांसद पर संभल कोतवाली ने साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद सांसद जिया उर रहमान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। निर्दोष लोगों के मारे जाने पर पुलिस वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। जब सब कुछ शांति से चल रहा था तो इस भीड़ लगवाकर नारे लगवाने की क्या जरूरत थी। मैं इस मुद्दे को संसद में उठाऊंगा।
ये भी पढ़ेंः स्कूल-इंटरनेट बंद, बाहरी एंट्री पर लगा बैन, 4 की मौत; हिंसा के बीच कितने सुधरे संभल के हालात?
यह है पूरा मामला
हिंदू पक्ष की ओर से 19 नवंबर को कोर्ट में याचिका लगाकर यह दावा किया गया कि यहां हरिहर मंदिर था। इसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सर्वे का आदेश दिया। इसके बाद कोर्ट कमिश्नर की अगुवाई में टीम ने सर्वे भी किया, लेकिन रविवार को एक बार फिर सर्वे के लिए टीम पहुंची तो यह विवाद हुआ। सर्वे के दौरान मस्जिद के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी करने लगी। इसके बाद भीड़ से कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया।
ये भी पढ़ेंः स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती कौन? जिन्हें यूपी पुलिस ने किया नजरबंद, विवादों से है पुराना रिश्ता