whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

School Holidays: UP के इस जिले में 31 तक स्कूल बंद, जानें DM ने क्यों बढ़ाई छुट्टी?

School Holidays in Deoria UP: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है। शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करके आदेश दिए हैं। बच्चे स्कूल नहीं आएंगे, लेकिन टीचर्स को रेगुलर स्कूल आने का आदेश दिया गया है।
08:59 AM Jan 27, 2025 IST | Khushbu Goyal
school holidays  up के इस जिले में 31 तक स्कूल बंद  जानें dm ने क्यों बढ़ाई छुट्टी
वेदर अलर्ट के चलते लिया गया बंद करने का फैसला।

School Closing Date Extends in Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी ने एक आदेश जारी करके 8वीं तक के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रखने का ऐलान कर दिया है। स्कूलों की छुट्टी करने के पीछे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेश में शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। आदेशों में कहा गया है कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन कड़ाके की ठंड पड़ने, घना कोहरा छाने का अलर्ट दिया है।

Advertisement

इसलिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है, ताकि बच्चे ठंड में बीमार न पड़ें, लेकिन केवल बच्चे स्कूल नहीं आएंगे। टीचर्स को रेगुलर स्कूल में आना होगा और वे ऑनलाइन बच्चों की क्लास लेंगे, ताकि उनकी पढ़ाई भी प्रभावित न हो। आदेश में कहा गया है कि धुंध के कारण ट्रांसपोर्ट सर्विस भी प्रभावित होगी, इसलिए टीचर्स अपने वाहन का इंतजाम करके सुरक्षित सफर करते हुए स्कूल तक पहुंचें। अगर किसी को आने जाने में परेशानी हो तो वह विभाग को सूचित करे, ताकि आने जाने की व्यवस्था की जा सके। स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें:Mauni Amavasya Kab Hai? महाकुंभ में ट्रैफिक एडवाइजरी लागू, फॉलो करें ये नियम

Advertisement

इन जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन घना कोहरा छाएगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने शाहजहांपुर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर देवरिया, महराजगंज, गोरखपुर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, पीलीभीत, सीतापुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरा में कोहरा छाने की संभावना जताई है। इससे आने वाले 2 दिन में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Mahakumbh जाएं तो UP पुलिस की 5 गाइडलाइन फॉलो करें, नुकसान से बचाएगी एडवाइजरी

सबसे कम न्यूनतम तापमान अयोध्या का

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। 26 जनवरी दिन रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान वाराणासी में सबसे ज्यादा 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। फुरसतगंज का न्यूनतम तापमान 5.9, इटावा का 6, चुर्क का 6.2, मुजफ्फरनगर का 7.2, कानपुर का 6.4, बरेली का 7.1 और बुलंदशहर में 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: आम आदमी के लिए महाकुंभ का क्या मतलब? स्वामी अवधेशानंद गिरी से जानिए

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो