होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

खाटूश्याम मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालु घायल, शाहजहांपुर में रेलिंग टूटने से हुआ हादसा

Stampede in Khatushyam temple in Shahjahanpur: उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर में देर रात एकादशी पर भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में अधिकतर बच्चे हैं। जानकारी के अनुसार मंदिर में अचानक भीड़ बढ़न से यह हादसा हो गया।
11:26 AM Nov 13, 2024 IST | Rakesh Choudhary
Stampede Khatushyam temple in Shahjahanpur
Advertisement

UP Hindi News: यूपी के शाहजहांपुर स्थित खाटूश्याम मंदिर में रेलिंग टूटने से हादसा हो गया। यहां एकादशी के दिन बरेली मोड़ पर स्थित खाटू श्याम मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान ये हादसा हो गया। भीड़ के कारण मंदिर की रेलिंग टूट गई, जहां श्रद्धालु 12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। हादसे में 7 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

शाहजहांपुर स्थित खाटूश्याम मंदिर में एकादशी के दिन श्याम जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और स्टेट हाईवे समेत कई रास्तों पर जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान दूसरी मंजिल पर मंदिर के अंदर जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ के कारण कुछ लोग सीमेंटेड रेलिंग पर खड़े हो गए। ज्यादा वजन होने के कारण सीमेंटेड रेलिंग भराभराकर नीचे गिर गई। घायल होने वाले श्रद्धालुओं में पुरूषों के साथ-साथ बच्चे भी शामिल थे।

ये भी पढ़ेंः Bulldozer Action पर योगी सरकार को ‘सुप्रीम’ झटका, मनमानी की तो देना होगा हर्जाना

Advertisement

मंदिर में भगदड़ से हुआ हादसा

श्रद्धालुओं के घायल होने से मंदिर में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। हादसे के दौरान एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए। वहीं कुल 7 लोग हादसे में घायल हुए हैं। हादसे के सूचना के बाद एसपी सिटी और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। मंदिर प्रशासन ने एकादशी के इस आयोजन के लिए किसी से अनुमति नहीं ली थी। यहां तक पुलिस प्रशासन को भी नहीं पता था। हादसे के बाद पुलिस के आलाधिकारी काफी देर तक मौके पर खड़े होकर जाम खुलवाते रहे।

ये भी पढ़ेंः By Election 2024: तीन राज्य की 13 सीटों पर वोटिंग, राजस्थान में मतदान का बहिष्कार

Open in App
Advertisement
Advertisement
Advertisement