खाटूश्याम मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालु घायल, शाहजहांपुर में रेलिंग टूटने से हुआ हादसा
UP Hindi News: यूपी के शाहजहांपुर स्थित खाटूश्याम मंदिर में रेलिंग टूटने से हादसा हो गया। यहां एकादशी के दिन बरेली मोड़ पर स्थित खाटू श्याम मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान ये हादसा हो गया। भीड़ के कारण मंदिर की रेलिंग टूट गई, जहां श्रद्धालु 12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। हादसे में 7 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
शाहजहांपुर स्थित खाटूश्याम मंदिर में एकादशी के दिन श्याम जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और स्टेट हाईवे समेत कई रास्तों पर जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान दूसरी मंजिल पर मंदिर के अंदर जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ के कारण कुछ लोग सीमेंटेड रेलिंग पर खड़े हो गए। ज्यादा वजन होने के कारण सीमेंटेड रेलिंग भराभराकर नीचे गिर गई। घायल होने वाले श्रद्धालुओं में पुरूषों के साथ-साथ बच्चे भी शामिल थे।
ये भी पढ़ेंः Bulldozer Action पर योगी सरकार को ‘सुप्रीम’ झटका, मनमानी की तो देना होगा हर्जाना
मंदिर में भगदड़ से हुआ हादसा
श्रद्धालुओं के घायल होने से मंदिर में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। हादसे के दौरान एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए। वहीं कुल 7 लोग हादसे में घायल हुए हैं। हादसे के सूचना के बाद एसपी सिटी और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। मंदिर प्रशासन ने एकादशी के इस आयोजन के लिए किसी से अनुमति नहीं ली थी। यहां तक पुलिस प्रशासन को भी नहीं पता था। हादसे के बाद पुलिस के आलाधिकारी काफी देर तक मौके पर खड़े होकर जाम खुलवाते रहे।
ये भी पढ़ेंः By Election 2024: तीन राज्य की 13 सीटों पर वोटिंग, राजस्थान में मतदान का बहिष्कार