Lok Sabha Election: टिहरी में इस जगह 12 बजे तक पड़ा सिर्फ 1 वोट; ग्रामीण क्यों कर रहे चुनाव का बहिष्कार?
Tehri Garhwal Lok Sabha Election 2024 : शुक्रवार यानी आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की शुरुआत हो गई। देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। दोपहर 1 बजे तक करीब 37 प्रतिशत मतदान हो चुका था। लेकिन, उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट में एक जगह पर ग्रामीणों ने चुनाव का ही बहिष्कार कर दिया है। बता दें कि दोपहर 12 बजे तक यहां पर केवल 1 वोट ही पड़ा था।
जिन राज्यों में मतदान हो रहा है उनमें उत्तराखंड भी शामिल है जिसकी सभी 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। यहां की टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में एक गांव आता है लंबगाव, जहां के निवासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य न होने से नाखुश हैं और इसीलिए उन्होंने वोटिंग प्रक्रिया में शामिल न होने का फैसला किया है। प्रशासन उन्हें मनाने की कोशिश भी कर रहा है लेकिन ग्रामीण मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: 8 सीटें 80 उम्मीदवार और 1.43 करोड़ मतदाता
ये भी पढ़ें: देश का सबसे अमीर और गरीब प्रत्याशी कौन है?
ये भी पढ़ें: बिहार का एक पोलिंग बूथ, जहां सिर्फ 3 वोट पड़े