Umesh Pal Murder Case: अतीक के कुनबे ने उमेश पाल हत्याकांड से पहले 'एक नेता' को दिए लाखों रुपये, सामने आया लेन-देन का रजिस्टर
Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में चल रही जांच में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अतीक के पुश्तैनी घर की तलाशी में पुलिस को एक रजिस्टर मिला था, जिसमें एक बसपा नेता को लाखों रुपये के लेन-देन की जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि अब जांच दायरे में कथित तौर पर बसपा नेता को भी शामिल किया जा सकता है।
अतीक के पुश्तैनी घर से मिला रजिस्टर
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के परिवार वालों ने एक बसपा नेता से लाखों रुपये का लेन-देन किया था। 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने अतीक के ठिकानों पर छापेमारी के साथ-साथ तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान अतीक के पुश्तैनी घर से एक रजिस्टर बरामद हुआ था, जिसमें लाखों रुपयों के लेनदेन का जिक्र है।
हत्याकांड से तीन माह पहले हुआ लेन-देन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमेश हत्याकांड से महज 3 महीने पहले पैसों का ये लेन-देन हुआ था। इतना ही नहीं पूर्व में गिरफ्तार अतीक के नौकर ने भी पैसों के लेन-देन के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी। बताया गया है कि दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में तीन बार लाखों रुपए दिए गए थे। इन पैसों के सामने बसपा के एक नेता का नाम लिखा हुआ बताया गया है।
अतीक के घर हुई थीं पार्टियां
पुलिस को जानकारी मिली है कि शाइस्ता परवीन को पार्टी में शामिल कराने से पहले बसपा के पदाधिकारियों को माफिया अतीक अहमद के घर पर कई बार पार्टी भी दी गई थी। बताया गया है कि ये पार्टी 4 से 5 बार हुई थी। यहां तक भी कहा गया है कि शाइस्ता परवीन ने बीएसपी के कुछ पदाधिकारियों को कुल करीब 15 लाख रुपए दिए थे।
पुलिस खोज रही लेन-देन का कारण
प्रयागराज पुलिस सूत्रों के मुताबिक पैसों के लेन-देन को लेकर जल्द ही बसपा के नेता और पदाधिकारियों से पूछताछ हो सकती है। साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में दिए पैसों का उमेश पाल हत्याकांड से तो कोई संबंध नहीं है? बता दें कि कुछ समय ही अतीक की पत्नी शाइस्ता के बसपा से मेयर का चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी काफी तेज हुई थीं।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(Klonopin)